जोबट क्षेत्र में मामाजी झांकीबाजी करके चले गये-महेश पटेल

0

फिरोज खान @अलीराजपुर

अपने आप को मामाजी कहने वाले घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आलीराजपुर के दौर में सिर्फ झांकीबाजी करके ओर चले गये।इस दौर में उन्होने गरीब आदिवासियों का मजाक भी उडाया। उक्त आरोप जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने लगाये है। आपने बताया कि अपने दौर में मुख्यमंत्री ने कटठीवाडा क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त सीएम राईज स्कूल खोलने की घोषणा करके ये साबित कर दिया कि प्रदेश में शैक्षणिक संस्थाओं की स्थिति ठीक नही होकर बडी दयनीय स्थिति में है। 17 साल राज करने के बाद भी मुख्यमंत्री अपने प्रदेश की शिक्षण व्यवस्थाओे का सुधार नही सके इससे बडी शर्म की ओर क्या बात हो सकती है।इसके अलावा सीएम ने अपने हेलिकाप्टर में क्षेत्र के कुछ आदिवासियों को बैठा कर उनको हवाई यात्रा करवाने की जो नौटंकी की उससे आदिवासी समाज का एक प्रकार से मजाक उडाया गया है। मतलब यह जताया गया कि आदिवासी समाज इतना दीनहीन ओर तुच्छ है कि वह कुछ नही कर सकता। उन्हें यह नही मालूम की आज आदिवासियों की हैसियत कितनी आगे ओर उंची बढ चुकी है। आदिवासियों को हेलिकाप्टर में बैठा कर उन्होने कोई एहसान नही किया है, इसमें बैठने वाले भी भाजपा कार्यकर्ता ही थे। आज आदिवासी समाज के अनेक व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से हवाई यात्रा कर रहे है। आदिवासी इतना कमजोर नही है कि वह हवाई यात्रा नही कर सके। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में चैन्नई में कामकाज करने वाले करीब 25 आदिवासी व्यक्ति हवाई जहाज में बैठकर वोट डालने के लिए अहमदाबाद तक आए ओर यंहा से बस के द्वारा मथवाड(आलीराजपुर) आए थे।इसलिए आदिवासी को कमजोर समझने की भूल मुख्यमंत्री नही करें। पटेल ने बताया कि पूरे दौर में मुख्यमंत्री ने हवाहवाई घोषणाऐं की। कायदे से उन्हें इंजिनीयरिंग कालेज, मंडिकल कॉलेज कटठीवाडा में आय आय टी कॉलेज खोले जाने पर भी ध्यान देना था। सीएम का यह मुख्यमंत्री दर्शन दौरा था।इस कार्यक्रम में प्रशासनीक मशीनरी का दुरूपयोग कर जबरन भीड जुटाई गई जिसमें बेवजह करोडों रू.बर्बाद कर दिए गये है।आलीराजपुर जिले हेतु पूर्व मे की गई अपनी पुरानी घोषणाऐ तो मुख्यमंत्री पूरी नही कर पा रहे है ओर जनता को बेवकूफ बनाने के लिए फिर से घोषणाओं के हवाई फायर कर दिए गये है। पटेल ने कहा कि मामाजी यह नौंटंकी ओर ढकोसले सब बंद करों.. यह पब्लिक है सब जानती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.