तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर व आसपास ग्रामीण अंचलों में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम से जतरा के आयोजन के साथ मनाया गया। नगर के तेजाजी मंदिर पर उत्सव को लेकर प्रात: से भक्तों का ताता दर्शन हेतु लगा रहा। थांदला ऋतुराज कॉलोनी स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: तेजाजी मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के घर पर लगी तेजाजी की शक्तियों का पूजन अर्चन किया गया। तेजाजी के नाटक के प्रमुख भागों का मंचन एवं भजनों का गायन राठौर समाज के वरिष्ठ जनों एवं कलाकारों द्वारा किया गया।

राम जी बहुत याद आए
तेजाजी मंडल के प्रमुख कलाकार एवं राठौर समाज के वरिष्ठ रामजी राठौड़, जो की शोभायात्रा के दौरान एवं तेजाजी मंडल थांदला द्वारा किए जाने वाले नाटक मंचन मैं अपना प्रमुख किरदार निभाते थे। शोभा यात्रा के दौरान अपने सु मधुर भजनों द्वारा शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाते थेए जिनका बीते कुछ समय पहले हृदयाघात से निधन हो गया था, समाज जनों एवं नगर वासियों ने तेजा दशमी के अवसर पर याद किया। तेजाजी महाराज की महा आरती उतरने के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। पुजारी द्वारा मन्नत धारियों की ताती तोड़ी गई। जहां बड़ी संख्या में अंचल के ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ताती का तात्पर्य रक्षासूत्र धागे से हैं धागा वह व्यक्ति बानता है जिसे की किसी जहरीले जीव.जंतु सांप बिच्छू आदि द्वारा काटा जाता है ऐसी स्थिति में पीडि़त व्यक्ति भगवान के नाम एक धागा ताती बांध लेता है और वह आज के दशमी उत्सव पर जतरा में आकर उस ताती को परंपरागत रूप से खुलवाया जाता है। तेजा दशमी के अवसर पर ग्रामीण अपना काम-काज भी बंद रखते हैं। भगवान जन्मोत्सव के पूर्व कथा एवं तेजाजी के नाटक मंचन का आयोजन भी किया जाता है।

 अध्यक्ष बंटी डामोर का हुआ सम्मान

अवसर पर उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर का राठौर समाज द्वारा सम्मान किया गया। नगर परिषद द्वारा तेजाजी मंदिर परिसर में करवाया गया फेवर्स कार्य के लिए समाज जनों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर का आभार व्यक्त किया गया। अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, विधायक वीर सिंह भूरिया, राठौड समाज अध्यक्ष लक्ष्मण राठौड़, सुनील राम जी राठौड़, तेजाजी सेवक जमनालाल राठौड़, भैरव जी सेवक गिरधारीलाल राठौर, जग मोहन सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाज जन एवं श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.