घटिया निर्माण से रपट हुआ क्षतिग्रस्त, वाहन चालक परेशान

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
झाबुआ-पारा मार्ग पर गांव छोटी खरडू में नर्मदा पाइप लाइन ठेकेदार द्वारा मेन रोड पर नर्मदा पाइप लाइन करीब 3 माह पहले डाली गई थी जहाँ पर ठेकेदारो द्वारा घटिया निर्माण से रपट बनाई गई व बारिश व वाहनों की आवाजाही के चलते कभी बसों के कबानी टूट जाती है जिसके कारण वाहन चालक परेशान होते हैं। ठेकेदार द्वारा जो इस रोड को खोद कर पाइप तो डाल दिया लेकिन इसको सही तरीके से दबाया नही गया। खाली रपट बना दी वो भी घटिया निर्माण किया गया है। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले बनाया गया रपट जो वाहन के आवाजाही के कारण क्षतिग्रस्त गया है, जर्जर होने के चलते इस मार्ग से निकलना वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, जिसके कारण यहां पर ठेकेदारों या अधिकारी भी जिसकी सुध नहीं ले रहा है अधिकारी भी बड़ा हादसा का इतजार कर रहे हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जीएनसी प्रोजेक्ट के हरि ओम शर्मा कहते हैं कि हम लोग दो दिन पहले वहां से निकले थे ऐसा नहीं था। अगर रपट क्षतिग्रस्त हो गया होगा तो अभी हम मैनेजर को बता दे ते है वह पर जाकर उसे ठीक करवा देंगे बारिश के कारण हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.