आखिर क्यों उपेक्षित है मोहनखेड़ा से लिमडी हाईवे रोड

0

अशोक बलसोरा @झाबुआ लाइव

मोहनखेड़ा से लिमडी हाईवे रोड यह मार्ग फोरलेन नेशनल बेतूल अहमदाबाद मार्ग का सहायक मार्ग है और जहां एक और पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वही क्षेत्र की जनता के साथ यह सौतेला व्यवहार आखिर क्यों जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने चुनावी दोरे में जब यहां प्रवास पर आए थे तब उन्होंने मोहनखेड़ा से पारा राणापुर गुजरात के लिमडी पहुंच तक टू लेन रोड बनाने की घोषणा की थी लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी यह मार्ग सिंगल पट्टी होते हुए भारी यातायात होने के चलते आए दिन यहां पर एक्सीडेंट जाम की घटना होती रहती है साथ ही साथ यह मार्ग मध्य प्रदेश के जैन तीर्थ स्थल का सबसे बड़ा केंद्र मोहनखेड़ा होने के चलते कई जैन अनुयाई गुजरात महाराष्ट्र आदि जगह से इस मार्ग से होते हुए मोहनखेड़ा पहुंचते हैं वही पारा नगर आसपास ग्रामीणों की कई वर्षों से हाईवे रोड निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी आंखें मूंदकर बैठी है इस मांग ने और जोर पकड़ लिया जब झाबुआ रतलाम के सांसद गुमान सिंह डामोर के द्वारा अलीराजपुर से रतलाम तक फोरलेन की मांग रखते हैं उसे परिवहन मंत्रालय से स्वीकृत करा लिया गया ऐसे में यहां की जनता अपने आप को उपेक्षित समझ रही है एवं सांसद से मांग कर रही है कि इस मार्ग को भी शीघ्र ही स्वीकृत करवाएं जोकि यह पूरा कस्बा भाजपा समर्थित का गढ़ रहा है साथ ही साथ पेटलावद विधानसभा का भी यह प्रमुख केंद्र है अब देखना यह है के यहां की जनता की मांग क्या सांसद गुमान सिंह डामोर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जोकि चुनावी सभाओं के दौरान पारा में ही आकर इस रोड को स्वीकृत करने की घोषणा कर चुके थे तो क्या वह आप अपनी घोषणा को अंजाम तक पहुंचा पायेगे या फिर घोषणा वीर ही कहलायेंगे ।
यदि यह मार्ग हाईवे हो जाता है तो कई प्रकार के आवागमन की सुविधाओं के साथ-साथ व्यवसाय लाभ भी यहां के ग्रामीणों को मिलेगा एवं दर्शनार्थियों के लिए भी आवागमन में सुगमता होगी और आए दिन यहां पर लगने वाले जाम एवं दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.