स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से ग्राम पंचायत पिठड़ी व मठमठ में हुआ 100 % वैक्सीनेशन;

0

वीरेंद्र बसेर @घुघरी

  आदिवासी अंचल में पेटलावद ब्लॉक में कोविड-19 का टीकाकरण हेतु कलेक्टर सोमेश गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारीके निर्देशन में अभिनव पहल की गई जिसका परिणाम यह निकला कि वर्तमान में कोवीड टीका करण में कई पंचायत अपने सभी हितग्राहियों का प्रथम डोजपूर्ण करा चुकी है। इसी कड़ी में पेटलावद की ग्राम पंचायत पिठडी तथा मठ मठ को शनिवार को पंचायत द्वारा पूर्ण टीकाकरण घोषित किया गया। वर्तमान में जिले में 6 में से 5 पंचायत पेटलावद ब्लॉक की है।ब्लॉक मेडिकल अधिकारी द्वारा इस पर प्रसन्नता जाहिर की है।  जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रोग्रामिंग मैनेजर पृथ्वी पाल सिंह ने कहा कि मठ मठ में पंचायत को पूर्ण करने हेतु चेतना संस्था तथा जन अभियान परिषद द्वारा सहयोग दिया गया। बीपीएम द्वारा उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया गया, और यह बताया गया कि वर्तमान में हम 95% तक प्रथम डोजपूर्ण कर चुके हैं तथा जल्द ही हम 100% पूरे पेटलावद विकासखंड को कर लेंगे। ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच सचिव जनजागरूकता अभियान के सेक्टर प्रभारी महिला समूह के सदस्य सेक्टर सुपरवाइज़र दीपक बसेर, CHO आशा परमार ओर Anm आंगनवाड़ी ओर आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.