भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भाजपा का पुतला फूंक, लगाए प्रदेश सरकार पर ट्रांसफर उद्योग चलाने के आरोप

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज भाजपा का पुतला फूंक डाला। जिलाध्यक्ष विनय भाबोर ने बताया कि आज बीजेपी सरकार पूरे प्रदेश में ट्रांसफऱ उद्योग चला रही है उसमें झाबुआ जिला भी अछूता नही है। झाबुआ जिले में बीजेपी के नेता पैसा ले कर ट्रांसफर कर रही है जिसने पैसे दिए उसका मन मुताबिक ट्रांसफर हो रहा है। अभी एक दो दिन पहले ही अभाविप ने बीजेपी के नेताओ का पुतला जला कर नगर मंडल अध्यक्ष पर पैसा ले कर ट्रांसफर रोकने का आरोप लगाया गया था, जिससे ये साबित होता है किस तरह बीजेपी के नेता पैसा ले कर ट्रांसफर कर रहे है। वहीं एनएसयूआई ने कहा कि शिक्षा में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा व बीजेपी से हम कहना चाहते है आप जिस तरह शिक्षकों के ट्रांसफर पार्टी विरोधी होने के कारण कर रहे हो ये गलत है । टीचर का आप ट्रांसफर कर रहे हो पहले वो कितने वर्षों से स्कूल होस्टलों में अपनी सेवाएं दे रहे फिर उनका ट्रांसफर करे आज 15 सालों से शिक्षक एक ही स्कूल होस्टल में जमा हुआ है वो कैसे जमा हुआ है । बीजेपी पैसा ले कर ट्रांसफर सिस्टम अब बन करे अन्यथा एनएसयूआई सड़को पर आकर धरना प्रदर्शन करेगी। एनएसयूआई कार्यवाहक अध्यक्ष नवेश अमलियार, एनएसयूआई जिला सचिव किलु भूरिया, कैलाश भूरिया, महेश डामोर, रमेश भूरिया, मनोज बिलवाल,अमानसिंह कटारा अनिल भूरिया, वालसिंह डामोर आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.