भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया, महाआरती के पश्चात लगाए एक दूसरे को केसर के छापे दी बधाईयां

0

जितेन्द्र राठौड़,झकनावदा- जैन समाज के चौवीसवें तीर्थंकर भगवान  महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर नगर के आदिनाथ जैन मंदिर पर सुबह से भक्तों का केसर पूजा धूप द्वीप दर्शन का दौर चलता नजर आया।

वहीं दोपहर मैं महावीर स्वामी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में जिनालय मैं समाज जनों द्वारा आदेश्वर दादा,मंगलदिवो, गौतम स्वामी ,श्री राजेंद्र सूरीजी महाराज साहब,एवं मेवा नगर के राजा नाकोड़ा भैरव देव की आरती के चढ़ावे बोले गए। वही समाज जनों द्वारा चढ़ावे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। बाद महा आरती उतारी गई। आरती के पश्चात समाज जनों द्वारा एक दूसरों को केसर के छापे लगाकर भगवान के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संपूर्ण जैन समाज उपस्थित रहा। इस अवसर पर समाज जनों द्वारा भगवान की मनमोहक अंग रचना भी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.