प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से कई क्लीनिक हो रहे संचालित, उपचार के नाम पर मरीजों की सेहत से झोलाछाप कर रहे  खिलवाड़ 

0

आरिफ हुसैन चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते बड़ी संख्या में झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक संचालित कर गंभीर बीमारी के मरीजों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। वर्तमान में मलेरिया डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के चलते नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज बिना डिग्री डिप्लोमा के झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं। झोलाछाप डॉक्टरों ने भी मुख्य बाजार और हर गली-मोहल्ले में अपने क्लीनिक खोल लिए हैं। जहां फर्जी झोलाछाप डॉक्टर हाई डोज और अधिकतर बॉटल चढ़ाकर उपचार कर मरीज का उपचार कर उनके जीवन से खिलवाड़ करने में लगे हैं। लेकिन लंबे समय से सबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न किए जाने से इनकी संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है।
झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज पर रोक लगाने राज्य शासन के निर्देश के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे इनके हौंसले बुलंद हो रहे हैं। स्थिति यह है कि इनके पास कोई डिग्री है न कोई इलाज करने का लाइसेंस है फिर भी यह लोगों का खुलेआम इलाज कर रहे है साथ ही बड़ी संख्या में इनके पास दवाइया,इंजेक्शन भी इनके क्लीनिक में रखते हैं और मरीजों को इन्हीं के पास की दवाइयां है जो मरीजों को देकर मोटी रकम भी ग्रामीणों से वसूल रहे हैं।

इनका कहना है।
पूर्व में भी हमारे द्वारा कार्यवाही की गई थी अगर ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो अभी भी कार्यवाही की जाएगी।
किरण आंजना
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद नगर।

फ़ोटो – 1 झोलाछाप के यहां उपचार करवाते ग्रामीण मरीज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.