10 वर्षो से फरार चल रहे हत्या के आरोपी उडऩसिंह को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
झाबुआ । दिनांक 25 अप्रैल 2010 को आपसी विवाद होने पर खुमान पिता झीतरा निवासी कलमोडा की आरोपी उडनसिंह पिता लिमसिंह निवासी कलमोड़ा व अन्य ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर थाना कोतवाली में धारा 302,307, 147,148,149 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी उडनसिंह घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। 10 वर्षो से फरार आरोपी उडनसिंह पिता लिमसिंह निवासी कलमोड़ा के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंटी जारी किया गया था। जिसे पकडऩे हेतु झाबुआ पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी किंतु उसको पकड़ा नहीं जा सका। उक्त आरोपी उडनसिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी। रविवार को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी उडनसिंह ग्राम कलमोड़ा में देखा गया है जिस पर पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर आरोपी उडनसिंह को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरियाए उनि हिरालाल मालीवाड़, उनि श्याम कुमावत, आर मनोहर, रतन,विजय, राजेश, कैदार, उमेश, ऐलान एवं मगंलेश, संदीप, आर महेश का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.