कियोस्क संचालकों की मनमानी से क्षुब्ध हिंदू युवा जनजाति संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप की निर्धारित लोकेशन पर कियोस्क संचालन की मांग

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कियोस्क सेंटर संचालकों की मनमानी के चलते एक भी किओस्क सेंटर निर्धारित ग्रामीण लोकेशन में उपलब्ध नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को छोटी मोटी रकम निकालने हेतु भी थांदला शहर की ओर रुख करना होता है। जनजाति संगठन थांदला द्वारा ज्ञापन सौंपा अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि में सभी शासकीय या अर्ध शासकीय बैंक जैसे -स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया जितनी भी बैंकों के द्वारा कियोस्क सेंटर दे रखे है। उन सेंटर को जहां की लोकेशन दे रखी है वहां पर सेंटर स्थापित है या नहीं उनकी जांच करके जहां का लोकेशन है वहां पर स्थापित कराए।।
गौरतलब है कि अधिकांश किओस्क सेंटर थांदला में है किओस्क सेंटर वास्तविक में जहां होना है वहां पर नहीं है उसके कारण ग्रामीणों को बहुत सारी असुविधा उत्पन्न हो रही है। ग्रामीण जन दूरदराज से खाता खुलवाने एवं पेमेंट निकलवाने के लिए आते हैं, कभी-कभी ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी भी होती ह, गांव के नाम पर कई अन्य लोगों ने बैंको के कियोस्क सेंटर ले रखे है उनकी जांच करके हमारे ग्रामीण क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवाओं को आईडी उपलब्ध कराएं।अगर ऐसा नहीं होता है तो हिंदू युवा जनजाति संगठन इसकी पूरी जांच करवा कर एक उग्र आंदोलन करेगा जिसकी एक चेतावनी है।
थांदला अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देते हुए हिंदू युवा जनजाति संगठन के वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता अकलेश रावत, थांदला ब्लॉक महामंत्री सोनू वसुनिया,ब्लॉक मंत्री कपिल सिंगाड, ब्लॉक सचिव रूपसिंग कटारा, मदरानी मंडल अध्यक्ष अकू गणावा, सजेली मंडल अध्यक्ष दीवान निनामा,नीतेश वसुनिया,रामचंद्र कटारा, अरविंद कटारा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.