प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ डॉक्टर विहीन, नर्सों के सहारे चल रहा अस्पताल, मरीजों की हो रही जमकर फजीहत

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

नानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विगत 8 दिवस से डाक्टर विहीन है। जिससे नानपुर ओर आस पास के नानपुर से लगे गांव के मरीजों को परेशानी होने लगी है वर्तमान में वायरल फीवर और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए नानपुर ओर आस पास के ग्रामीणों को अलीराजपुर-दाहोद ओर बड़वानी की और रुख करना पड़ रहा है। पूर्व में एक महिला डॉक्टर ओर ओर एक पुरुष डाक्टर नानपुर अस्पताल में थे। महिला डाक्टर की इलाज में लापरवाही के कारण ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ से शिकायत कर हटवाया था और अन्य डाक्टर का स्थानांतरण होने से अस्पताल डाक्टर विहीन हो गया। वर्तमान में अस्पताल नर्सो के सहारे चल रहा है ।अकास्मिक दुर्घटना होने पर मरीज के परिजन उसका ईलाज कहां पर करवाएंगे, यह समझ से परे हैं। वर्तमान में जिम्मेदार डाक्टर के नही होने से ओपीडी में भी मरीजों की संख्या न के बराबर है। डाक्टर के न होने से संबंधित स्टाप को भी परेशानियों हो रही है। गौरतलब है कि नानपुर अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी पंचायत है ।
जिम्मेदार बोल-
नानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक-दो दिन में डॉक्टर की नवीन पदस्थापना की जाएगी। -डॉ.प्रकाश ढोके, सीएमएचओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.