पारा क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटना व गौरख धंधों को रोकने के लिए हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने सौंपा ज्ञापन

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
पारा क्षेत्र के आसपास के ग्रामों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं एवं गौरख धंधों को रोकने के लिए हिन्दू युवा जनजाति संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन इसे रोकने की मांग की। एसपी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र में अवैध रूप से विदेशी शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है जिससे क्षेत्र के आदिवासियों कि आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है और अपराध जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वहीं विदेशी शराब के ठेको द्वारा जो ग्रामीण दुकानें पर वाहनों द्वारा सप्लाई किया जाता है तुरन्त बन्द हो और क्षेत्र के आसपास अवेध सटोरियों का कारोबार भी जोरो से चल रहा है, वहीं शासकीय उचित मुल्य की दुकान के पास मोबाइल फोन सटटा बाजार चल रहा है जिसको भी बंद किया जाना नितान्त आवश्यक है। साथ ही वहीं राजगढ़ पारा रोड पर अवैध रूप से गायों का परिवहन रात के समय हो रहा है और नियम के विरूध पिक-अप वाहन में गौ वध के लिये ले जाया जाता है, इसे रोकने के लिए राजगढ़- पारा रोड के मध्य बावडी गांव में एवं अन्य स्थानों पर लगे कैमरे को चालू करवाए जाए। हिन्दू युवा जनजाति संगठन महामंत्री कमलेश मावी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय मेड़ा, भारत डोडवा, पारा नगर अध्यक्ष कमलेश मुजाल्दा, जिला उपाध्यक्ष भारत मेड़ा, जिला कोषाध्यक्ष सुनील निनामा, ब्लॉक महामंत्री दिनेश गामड़, जिला माहा मंत्री संजय मेड़ा, ब्लॉक मंत्री अलकेश मेड़ा, राजू चौहान, हरीश पाल, दल्लू बारिया आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.