झाबुआ। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन अंतर सिंह आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की स्वरोजगार योजनाएॅ धरातल तक पहुंचे एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से रोजगार के अच्छे अवसर मिले इसके लिए शासन द्वारा ऋण एवं सब्सिडी के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करवाकर विकास के लिए अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे एवं स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित कर स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को दिये जा रहे है। मुख्यमंत्री मंत्री जी सभी की चिंता करते है। सूखा की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने 6 हजार करोड रूपये प्रदेश भर के किसानो को दिये गये है, छूटे हुए किसानो को भी राहत देने के लिए 4 हजार करोड रूपये की मांग केन्द्र सरकार से की है। झाबुआ जिले में भी 33 करोड सूखा राहत राशि का वितरण हुआ है। एवं छूटे हुए किसानो को भी राहत राशि वितरित की जाएगी। जिले में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आज सम्मेलन आयोजित कर 250 हितगा्रहियों को 4 करोड 16 लाख के हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। मेरा आप सब हितग्राहियों से अनुरोध है कि आप अपने विकास के लिए ही ऋण का उपयोग करे। दुरूपयोग नहीं करे। राशि का सदुपयोग होगा तभी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और शासन की मंशानुसार झाबुआ जिला भी प्रदेश में विकास में अपना स्थान बना पाएगा। प्रभारी मंत्री होने के नाते में भी आपके विकास के लिए प्रयास में कोई भी कमी नहीं करूगा। आपकी समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर एवं विधायकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में चोपाल लगाई जा रही है। योजना का लाभ लेने में आ रही अपनी समस्याएॅ बताएॅ और शासन की योजनाओं का लाभ ले। मैं भी चोपाल में आऊंगा और समस्याएं जानंुगा। स्वरोजगार सम्मेलन में प्रभारी मंत्री ने स्वरोजगार के लिए स्वीकृत लोन के हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण-पत्र वितरित किये एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ऋण वितरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधको को भी प्रभारी मंत्री ने मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सराहना की।
Trending
- 42 वर्ष सेवा अवधि समाप्त कर शिक्षक मुथा हुए सेवानिवृत
- एमपीपीएससी में चयन : कम उम्र में नेहा तोमर बनीं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, ग्रामीण अंचल की बेटी ने बढ़ाया मान
- आलीराजपुर पुलिस का नवाचार आपणा मानसेन आपणी पुलिस, एसपी ने दिया ‘शिक्षित समाज और सुरक्षित परिवार’ का संदेश
- आतिशबाजी के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, निकाली शोभायात्रा
- आदतन अपराधियों को कलेक्टर ने किया जिलाबदर
- अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कालीदेवी पुलिस हुई सख्त, ढाबे से जब्त को अंग्रेजी शराब
- पुलिस ने ‘अभिमन्यु अभियान’ के तहत छात्रों को कुरीतियों के प्रति किया जागरूक
- रिटायर्ड लाइनमेन के साथ हुई बड़ी सायबर ठगी, नकली पुलिस बनकर धमकाया और अकाउंट में डलवा लिए 08 लाख रुपये
- कन्हैयालाल वैद्य की 118वीं जयंती के अवसर पर होगी व्याख्यानमाला
- खेर लकड़ी का अवैध परिवहन करते वाहन जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार