बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग ने – प्रमुख 12 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सोंपा ज्ञापन,6 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

0

आरिफ हुसैन,चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
नगर में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग ने अपनी 12 सूत्री प्रमुख मांगों को लेकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी व थाना प्रभारी आज़ाद नगर को ज्ञापन सोंपा। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य संवर्ग अध्यक्ष रंजना डावर ने बताया कि पूरे ब्लाक के कर्मचारी प्रमुख मांगे पूरी नही होने पर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरेंगे । बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग की न्यायोचित माँगों के निराकरण के लिए कई वर्षों से शासन-प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से माँगों के निराकरण करने हेतु ध्यान आकर्षण कराते आ रहे हैं। इस संबंध में समस्याओं का पदनाम परिवर्तन व्यावहारिक रूप से अतिआवश्यक है । वर्तमान में सब सेंटर पर संविदा कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की नियुक्ति की गई है। उप स्वस्थ्य केंद्रों में कई वर्षों से हमारा संवर्ग पदस्थ है। दोनों पदों के कर्तव्य एवं लक्ष्य की पूर्ति का मापदण्ड एक समांतर है। पदनाम के कारण हमारे संवर्ग में हीनभावना से ग्रसित एवं कार्यकुशलता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उपस्वास्थ्य केंद्र पर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरूष व महिला की पदस्थापना की जाती है। वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति की गई है । उप स्वास्थ्य के अंतर्गत संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( CHO ) की नियुक्ति के समतुल्य ANM व MPW संवर्ग पदस्थ है। दोनों पदों के ( महिला व पुरुष ) के पदनाम ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक अधिकारी ( RHAO ) अथवा ग्रामीण स्वास्थ्य विस्तार अधिकारी ( RHEO ) अथवा सहायक स्वास्थ्य क्षेत्र अधिकारी ( AHFO ) पदनाम परिवर्तन किया जाना अतिआवश्यक है।ज्ञापन देते समय एएनएम ओर एमपीडब्लू व अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.