समय से स्कूल नहीं आ रहे शिक्षक

0

मेघनगर। विकासख्ंड के अंतर्गत आने वाली शालाओं मे शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे है। ऐसे में विद्यार्थियो को पढ़ाई में आ रही दिक्कत है। ग्राम पंचायत पिपलखुंटा मीडिल स्कूल का मामला सामने आया। जो कि मंगलवार को सुबह में 10.40 बजे स्कूल की पड़ताल की गयी जहां पर प्रार्थना के समय 15 लोगों के स्टाफ में से केवल 7 लोग ही उपस्थित थे। ऐसे में ग्रामवासियों जवसिंह पिता जोखा डामोर, केवरसिंह डामोर, सम्मु डामोर, रेवला डामोर आदि का कहना है कि इस स्कूल के रोजना के यही हाल हैं। क्योंकि अपनी मनमर्जी से और मनमर्जी से जाना जिसके चलते हमारे ग्राम के बच्चों को शिक्षक लोग समय से नहीं दे रहे सेवा। ऐसे में ग्रामवासियों का कहना है कि यहां पर जिले के अधिकारियों के द्वारा जांच की जानी चाहिए। अगर शिक्षक ही समय से स्कूल नहीं आए बच्चांे के भविष्य को आसानी से समझा जा सकता है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर विभागीय अधिकारी सब कुछ जानने के बाद भी अंजान क्यो है, समझ से परे है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार –

हम लोग स्कूल पर पहुंच रहे हैं – खुमानसिंह खदेड़ा, माध्यमिक शाला प्रभारी, पिपलखुंटा।

लोग एक दूसरे की बुराई करते रहते हैं फिर भी दिखवा लेता हुं क्यों नहीं पहुंच रहे समय से – दर्शनसिंह डावर, संकुल प्रभारी, रम्भापुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.