जन्माष्टमी के अगले दिन भी रही कृष्ण जन्म की धूम, कहीं नंदोत्सव तो कहीं मनाया रक्षाबंधन

0

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

बच्चों में शिक्षा व संस्कृति का विस्तार करने में जिले की अग्रणी संस्था केशव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, उक्त कार्यक्रम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यम से पूर्ण हुआ, कार्यक्रम में संस्थाओं के बच्चों द्वारा बांसुरी डेकोरेशन, मैं भी कान्हा व नृत्य प्रतियोगिता में बढ़ – चढ़ कर भाग लिया गया, इस अवसर पर संस्था के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन पर्व भी मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या अम्बिका टवली ने कृष्ण जन्माष्टमी व रक्षाबंधन पर्व का महत्व बच्चों को बताया,संस्था के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मिलकर भजन प्रस्तुति कर नंदोत्सव मनाया।

वहीं दूसरी और शहर के मध्य स्थित श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में भी नंदोत्सव ठाट बाट एवं धूमधाम से संपन्न हुआ, जानकारी देते हुए मंदिर के मुखिया दिलीप आचार्य ( राधे ) ने बताया की नन्दोत्सव के दौरान भगवान श्री कृष्णा को विशेष झूले में विराजित कर झुलाया गया, मंदिर के सेवकों ने ही नंद बाबा एवं माँ यशोदा का भेष धर कृष्ण जन्म की झांकी का वर्णन किया, नंदोत्सव में वैष्णव संप्रदाय के अनुयायियों के साथ ही शहर के धार्मिक लोगों ने सहभागिता कर भगवान श्री गोवर्धन नाथ के दर्शन किये , नंदोत्सव के दौरान आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे नारों से मंदिर गुंजायमान हो उठा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.