बिजली ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार की चपेट में आने से दो बैल की मौत

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 आम्बुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र के गाता फलिया में आज सुबह खेत पर बेल लेकर जाते हुए बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास से गुजरते समय अर्थिंग तार से करंट लगने के कारण दो बैलों की घटनास्थल पर मृत्यु हो जाने के समाचार है ।थाना आम्बुआ में घटना की सूचना दी गई बिजली विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे विवेचना जारी है।

प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र के गाता फलिया निवासी रणसिंह पिता दलसिंह भिलाला (35) ने पुलिस थाना आम्बुआ में सूचना देते हुए बताया कि आज 30/08/21 सुबह लगभग 7:30 बजे वह अपने दो बैलों को लेकर खेत पर जा रहा था। गाता फलिया निवासी करण सिंह के घर के पीछे लगी डीपी (बिजली ट्रांसफार्मर) के पास से गुजरते हुए डीपी के अर्थिंग तार से बैलों को करंट लगा जिस कारण दोनों बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।करंट लगते ही रणसिंह बेलों से दूर हट गया वरना वह भी चपेट में आ जाता ।घटना की सूचना आम्बुआ थाने के साथ-साथ बिजली विभाग को भी दी गई बिजली विभाग के कर्मचारी ने घटनास्थल पर जाकर बिजली बंद की थाना आम्बुआ पर प्रकरण कायम कर ए.एस.आई धर्मेंद्र सोमवंशी को जांच हेतु अधिकृत किया गया है । विवेचना जारी है ।घटना में एक साथ दो बैलों की मौत से कृषक परिवार में मातम पसरा है आगे भविष्य में कृषि कार्य कैसे करेगा यह सवाल उसके सामने खड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.