कोरोना टीकाकरण को लेकर पुलिस का नवाचार; टीकाकरण वालो का किया पुष्पमाला से स्वागत ..

0
नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
टीकाकरण को लेकर हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, सरकार – प्रशासन – जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक धार्मिक संगठन अपने – अपने स्तर पर टीकाकरण को लेकर आह्वान भी कर रहे हैं और अपने – अपने स्तर पर केम्प भी आयोजित कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज और कल टीकाकरण महा अभियान प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया है, टीकाकरण और जनजागरण की इस कड़ी में नवाचार करते हुए झाबुआ पुलिस ने पुलिस कोतवाली झाबुआ में किसी भी कार्य से आए आगंतुकों से टीकाकरण करवाया या नहीं यह पूछताछ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया द्वारा की गयी एवं जिन्होंने टीकाकरण करवाया है उनका पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया, विदित हो कि झाबुआ जिले में टीकाकरण को लेकर जिले के प्रशासनिक मुखिया सोमेश मिश्रा लगातार प्रयास कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में जा अपने अधीनस्थों के साथ खटला बैठक कर टीकाकरण को लेकर जागरूक कर रहे हैं, वही जिले के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ मिलकर टीकाकरण का अनुपात कैसे बड़े इसको लेकर भी युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं..झाबुआ पुलिस का यह नवाचार स्वागत योग्य है ऐसे प्रयासों से ही हमारा जिला शत प्रतिशत टीकाकरण से युक्त हो पाएगा, और आशंकित तीसरी लहर से बचने में सफल होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.