शुभ मुहूर्त में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व; बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधे रक्षा सूत्र

0

मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ

श्रावण मास के समापन पर श्रावण पूर्णिमा के दिन को रक्षाबंधन के रूप में मनाए जाने की परंपरा है आज 23 अगस्त को क्षेत्र में यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने का समाचार है त्योहार पर महंगाई की छाया भी देखी जा रही है रक्षाबंधन तथा मिष्ठान एवं उपहार के सामानों के भाव आसमान पर होने से बिक्री पर असर भी पड़ा है

वर्ष में एक बार हिंदू ही नहीं अपितु अन्य धर्मों में भी भाई-बहन के पवित्र प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाता है श्रावण मास की पूर्णिमा से लेकर जन्माष्टमी तक इस त्यौहार को मनाया जाता है अधिकतर परिवार में पूर्णिमा को रक्षा सूत्र बांधे जाते हैं इस वर्ष महंगाई के बीच यह पावन त्यौहार 22 अगस्त को शुभ मुहूर्त में मनाया गया बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही यात्री वाहनों में भी आज भीड़ अधिक रही बहनें जो कि बाहर रहती है जिनके विवाह हो गए हैं वे अपने अपने मायके (भाई के घर) रक्षा सूत्र लेकर उपस्थित हुई तथा भाइयों को तिलक कर श्रीफल देकर रक्षा सूत्र बांधे तथा मिठाई भी खिलाई भाइयों ने भी यथोचित उपहार अपनी लाडली बहन को दिए साथ ही उनकी रक्षा का वचन भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.