श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शिवालयों दर्शनों के लिए उमड़ा भक्तों सैलाब

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

अलसुबह से ही नगर के बीचो बीच स्थित सबसे प्राचीन निलकंठेस्वर मंदिर में पूजा अर्चना व अभिषेक का दौर प्रारंभ हो गया पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया की मन्दिर एक माह पूर्व से ही मंदिर को आकर्षक विधुत साज सज्जा के साथ प्रत्येक सोमवार बाबा भोलेनाथ को मंदिर समिति द्वारा आकर्षक विभिन्न स्वरूपो में सजाया जाता है आज भोले बाबा को नाथद्वारा स्थित श्री नाथ जी ( कृष्णा रूप) स्वरूप में सजाया गया साथ ही खण्डवा- बड़ौदा रोड पर थाने के सामने स्थित भगवान शिवजी का मंदिर प्राचीन होकर सुंदरता व दिव्यता में नगर का आस्था का केन्द्र रहा है यहाँ पर पूरे श्रावण मास अभिषेक पूजन, अर्चन चलता रहा ।व्यवस्थापक देवेंद्र सोनी ने बताया की परिसर का सौन्दर्यकरण के साथ ही बाबा रामदेव जी , हनुमानजी जी मंदिर का जीर्णोद्धार कर नवीन स्वरूप में भव्यता और दिव्यता के साथ मूर्ति स्थापित की जाएगी आज आखरी सोमवार बाबा महाकालेश्वर स्वरूप आकर्षक श्रंगार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.