स्वतंत्रता दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित, संस्कार पब्लिक स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने मेरिट में बनाया स्थान

0

रितेश गुप्ता, थांदला

जिले के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षा मंत्री द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के आठ विद्यार्थियों ने जिले की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया । हाईस्कूल में मा , ध्रुव अशोक प्रजापति 97 % , कु , तनिशा आशिष नागर 97 % , कु . लक्ष्मी सिकु खड़िया 97 % एवं कु . रोशनी मिटू सिंह डामोर 97 % ने जिले की मेरिट सूची में प्रथम चार स्थान प्राप्त किए । हायर सेकेण्डरी के मा . महेन्द्र राजेन्द्र मोरिया 96.6 % , कु . नंदिनी अरविन्द चौहान 96.2 % , कु , मोनिका अमरसिंह डामोर 96.2 % एवं  उमाभारती बालकृष्ण पाटिदार 96 % ने भी जिले की मेरिट सूची में प्रथम चार स्थान प्राप्त किए । उपरोक्त आठो विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्कूल शिक्षा ( स्वतंत्र प्रभार ) व सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रभारी  इंदरसिंह परमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल द्वारा सम्मानित किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में जिले के सांसद  गुमान सिंह डामोर , कलेक्टर  सोमेश  मिश्रा , पुलिस अधिक्षक  आशुतोष  गुप्ता एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष  द्वारा विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की गई । सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के साथ अभिभावको को भी मंच पर आमंत्रित किया गया । विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य ललित कांकरिया , एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती ममता कांकरिया एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की। संस्कार पब्लिक स्कूल , थांदला में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर रिटायर्ड मेन्स रेल्वे ऐसोशिएशन प.रे , रतलाम के उपाध्यक्ष  के.आर. बरमेचा द्वारा ध्वजा रोहण किया गया । ध्वजा रोहण का लाइव टेलिकास्ट गुगल क्लासरूम एप पर सभी विद्यार्थियों को कनेक्ट कर किया गया । ध्वजा रोहण की सलामी बरमेचा द्वारा लि गई । सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.