काशी विश्वनाथ महादेव की निकली शाही सवारी

0

रितेश गुप्ता, थांदला

श्रावन के अंतिम श्रावन सोमवार को खोलकर कॉलिंग अहिल्याबाई होल्कर द्वारा स्थापित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महादेव की शाही सवारी निकाली गई । स्मरण रहे कि विगत कई वर्षों से युवा रामायण मंडल थांदला के द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर से शाही सवारी निकाली जाती है। कोरना काल के पूर्व भव्यता एवं ढोल बाजे बाजे के साथ यह सभी सवारी निकाली जाती थी, परंतु इस वर्ष कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शाही सवारी निकाली गई। शाही सवारी के दौरान नगर के सनातन धर्मावलंबियों द्वारा जगह जगह स्वागत एवं पूजन अर्चन किया गया। पूरे नगर में भ्रमण के उपरांत शाही सवारी पुनः काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची जहां भगवान काशी विश्वनाथ की महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। नगर के समस्त शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्त जुटे। काशी विश्वनाथ मंदिर पर केशर युक्त औषधियों से अभिषेक किया गया। इस दौरान फलहारी प्रसाद का वितरण भी किया गया।नगर के घोडाकुण्ड स्थित महादेव मंदिर, बड़ा गणेश मंदिर, तेजाजी मंदिर शिवालय, रामेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक श्रृंगार किया गया।
महादेव की शोभा यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,अशोक अरोरा भाजपा नेता विश्वास सोनी, रोहित बैरागी ,ओमप्रकाश शर्मा,पंडित भूषण भट्ट, धवल अरोरा अक्षय भट्ट, श्रीमंत अरोरा,विपिन नागर,गोपाल नागर,भरत नागर,लाला नागर विजय जोशी, कुलदीप झाला सुशील शर्मा,सहित बड़ी संख्या में नगर के भक्त जन उपस्थित थे।

फोटो नगर में निकली शाही सवारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.