एसडीएम किरण आंजना ने आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की आयोजित 

0

 आरिफ हुसैन@चन्द्रशेखर आज़ाद नगर आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक जनपद पंचायत मीटिंग हाल में एसडीएम किरण आंजना व तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा की मोजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीएम किरण आंजना ने बताया कि कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए व सोशल डिस्टेंस के साथ अपना त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाए। आगामी त्योहार को देखते हुए एसडीएम के द्वारा विशेष नगर में साफ सफाई ओर नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर नगर परिषद आज़ाद नगर को निर्देश दिए जिसमे आवारा पशुओ के घूमने पर जल्द से जल्द प्रतिबंद्ध लगाया जाए। नगर में आगामी त्योहार राखी को लेकर मेंन बाजार में जो रोड पर दुकाने संचालित की जाती है उन्हें नगर पालिका द्वारा चिन्हित कर लगाई जाए। साथ ही नगर के मेंन बाजार में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक भारी माल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत सीईओ थाना आजाद नगर से एसआई अभयसिंह नायक नगर परिषद से किशोर वर्मा बिजली विभाग से जितेंद्र व नगर के गणमान्य नागरिक पार्षद नारायण अरोडा, नितिन शाह, मुस्लिम समाज के युवा गण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.