झाबुआ।ग्राम पंचायत अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में व्यक्तिगत शोेचालय की प्रगति शून्य होने से 69 ग्राम पंचायतों के सचिव को कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता के चलते अनुशानात्मक कार्यवाही के लिए सीईओ जिला पंचायत अनुराग चोधरी ने नोटिस जारी कर 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे पूर्ण शोचालयों के हितग्राहियों की सूची मय फोटोग्राफ्स सहित लेेकर समक्ष में उपस्थित होने के लिए आदेशित किया है। प्रतिउत्तर संतोषपद न होने एवं अनुपस्थित होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
इन ग्राम पंचायतो को नोटिस जारी
जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत भेरूगढ, धुमडिया, कुकडीपाडा, नौगावा नागला, पाटडी,एवं सेमलिया नारेला, जनपद पंचायत रानापुर की ग्राम पंचायत गलती, गवसर, लम्बेला, माछलियाझीर, माण्डलीनाथू, सरदारपुरा, सुरडीया, टीकडीबोडीया, उबेराव, वगईबडी, जनपद पंचायत रामा की ग्राम पंचायत अम्बा माछलिया, अम्बा पीथम्पुर, छापरी, कोकावद, पालेडी, सदावा, जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत आम्लीफलिया, बलवन, बामन सेमलिया, भोयरा, गोला छोटी, जुलवानिया, कोटडा, मेहन्दीखेडा, नाल्दी छोटी, पीलिया खांदन, पीपलिपाडा, जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत बिसलपुर, चारेल, चैखवाडा, ढाढनिया, ढेबर, इटावा, जामदा, मोखडा, नागनवाट बडी, पतरा, रामपुरा, सजेली तेजी भीमजीसाथ, तोरनिया, एवं जनपद पंचायत पेटलावद की बामनिया, बरवेट, बोडायता, गामडी, गेहन्डी, गुणावत, हमीरगढ, जामली, कचराखादन, करडावद, करवड, मान्दन, मोहनकोट, मोईचारणी, मूल्थानिया, पंचपिपला, रायपुरिया, रामगढ, सलुनिया बडा, सेमली, सांरगी एवं तारखेडी के सचिवों को शौचालय निर्माण की प्रगति शून्य होने पर नोटिस जारी किया गया है।