मप्र में बेरोजगार युवाओं के साझा मंच मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट ने 18 अगस्त को भोपाल में

0

भोपाल : मूवमेंट अगेंस्ट अनइंप्लॉयमेंट के मुख्य नेतृत्वकर्ता प्रमोद नामदेव, दिनेश ठाकुर,गोपाल प्रजापति,रविंद्र परिहार ने संयुक्त बयान जारी कर प्रदेश के समस्त युवाओं से आह्वान किया है कि प्रदेश के समस्त सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर तुरंत स्थाई भर्ती करने की माँग पर तथा व्यापम और पीएससी जैसे संस्थानों के द्वारा विभिन्न अनियमितताओं के खिलाफ प्रदेश की राजधानी भोपाल में 18 अगस्त को हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के सभी नौजवान साथियों को उपस्थित होने की जरूरत है । ज्ञातव्य है कि प्रदेश में पिछले कई सालों से कोई भी सरकारी भर्तियां नहीं निकाली गई हैं जिसके कारण योग्य उम्मीदवार ओवरएज होकर प्रतियोगिता से ही बाहर हो रहे हैं , यहां तक की विभागों में तमाम पद खाली पड़े हुए हैं तथा लगातार सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने से निरंतर पद खाली होते जा रहे हैं जिसकी वजह से जो कार्यरत शासकीय कर्मचारी हैं उन पर काम का दबाव बहुत ज्यादा है साथ ही सरकारी कार्यालयों की कार्यशैली पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है ऐसे में सरकार को सभी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों पर तुरंत स्थाई भर्ती करनी चाहिए। इसके अलावा जिन विभागों में भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है उनका परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जा चुका है उसके बावजूद भी तमाम अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्तियां नहीं दी गई हैं गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 11 सालों से शिक्षक भर्ती नहीं हुई है जो अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हो चुके हैं, अपने डॉक्यूमेंट सत्यापित करवा चुके हैं उन्हें भी पिछले 3 सालों से अपनी नियुक्ति का इंतजार है । चाहे पुलिस भर्ती हो , चाहे नर्सिंग या पैरामेडिकल स्टाफ की समस्याएं हो, चाहे कृषि विभाग हो किसी भी विभाग में भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल रही है इसको ध्यान में रखते हुए सरकार के कई आला अधिकारियों और यहां तक की मुख्य मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकातें की गई , तमाम ज्ञापन , प्रतिवेदन दिए गए , पर सरकार की तरफ से अभी भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है इससे प्रदेश के युवा हताश और निराश होकर आत्महत्या तक करने को विवश हो रहे हैं।
हम प्रदेश के समस्त बेरोजगार नौजवान साथियों से अपील करते हैं कि 18 अगस्त को भोपाल की राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे और यदि हमारी माँगे नहीं मानी जाती हैं तो वहीं डेरा डाल देंगे। बिना रोजगार के जीवन तो तबाह वैसे ही हुआ जा रहा है अब हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है इसलिए हम प्रदेश के युवाओं से अपील करते हैं कि इस आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.