खेल में जिले का नाम रोशन करने वाले दोनों होनहार खिलाडिय़ों का किया पंचायत में सम्मान

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
इसी माह में टोक्यो में ओलंपिक में हमारे देश के कई खिलाडिय़ों ने गोल्ड सिल्वर ब्रांच मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। वहीं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा खेलो एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही है ताकि खेलों में खिलाड़ी अपने देश प्रदेश जिले एवं गांव का नाम रोशन करें। खेलों के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसका परिणाम है कि पिटोल जैसे छोटे से गांव के किसान नानका भूरिया का बेटा रुकेश भूरिया तथा रोज दिहाड़ी करने वाले संजय चौहान का बेटा शिवम चौहान ने पहले झाबुआ मे कबड्डी में अपनी प्रतिभा के दम पर जबलपुर में राज्य स्तरीय खेलों में चयन हुआ। वही से उनका राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता गोवा में चयन हुआ और गोवा से उनका चयन नेपाल के लिए हुआ। दोनों ही होनहार खिलाडिय़ों को शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन इंडिया द्वारा नेपाल में कबड्डी के लिए ले जाया गया। नेपाल में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल एवं शील्ड प्रमाण पत्र प्राप्त किए। इन खिलाडिय़ों को आर्थिक समस्याओं से भी जूझना पड़ा जहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं झाबुआ जिले का प्रतिष्ठित न्यूज चैनल झाबुआ लाइव से इन खिलाडिय़ों के लिए आर्थिक सहायता की अपील की गई जिसका परिणाम जाने के लिए सार्थक रहा जिसका परिणाम यारा के रूकेश को नेपाल जाने के लिए झाबुआ डिप्टी कमिश्नर वैद्य द्वारा आर्थिक सहायता देखकर नेपाल पहुंचाया वहीं शिवम के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा तथा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर सहित उनकी टीम ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। जिसका परिणाम से शिवम नेपाल पहुंचा एवं मैडल शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया 15 अगस्त 2021 को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिटोल ग्राम पंचायत के सरपंच का काना गुंडिया, भूपेंद्र नायक, सुनील नायक, किशन, विनोद पंचाल एवं ग्राम पंचायत के समस्त पंच गणों द्वारा वशिष्ठ प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात जिला मुख्यालय पर दोनों ही मेधावी खिलाडिय़ों को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एवं झाबुआ प्रभारी इंदर सिंह परमार द्वारा भी पुरस्कृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.