अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 15 अगस्त को महोत्सव के रूप में मनाया, 150 गांव में किया झंडा वंदन

0

झाबुआ Live डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला झाबुआ द्वारा 15 अगस्त पर महोत्सव के रूप में झाबुआ के 150 गांव में झंडा वंदन किया जिसमें ग्राम पिपली पाड़ा में झंडा वंदन कर कार्यक्रम किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मांगीलाल भूरिया व अभाविप जिला संयोजक कापसिंह भूरिया पवन पवार अमरू भूरिया जामसिंह भूरिया एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे जिसमें मांगीलाल जी ने बताया कि हमारा देश स्वाधीनता के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। और इस देश को आजाद करने के लिए सम्पूर्ण समाज के लोगो ने मिलकर लढाई लड़ी है इसलिए हम सभी इस आजादी को बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण समाज को मिलकर कार्य करने की आवश्कता है।
ओर कापसिंह भूरिया ने बताया कि अभाविप झाबुआ द्वारा 15 अगस्त पर अमृत महोत्सव के रूप में झाबुआ जिले के 150 गांवों में झंडा वंदन किया है और इस देश के प्रति देश के प्रत्येक नागरिक को 15 अगस्त व 26 जनवरी के दिन ही नही बल्कि 365 दिन देश भक्ति की भावना होना चाहिए। इसी प्रकार जब देश मे कोरोना महामारी जैसी बीमारी से देश कई लोग बीमारी से ग्रसित हो चुके थे और गांवों में एक डर का माहौल बना हुआ था तो इसको देखते हुए अभाविप झाबुआ ने कोरोना मुक्ति अभियान चलाया जिसमे झाबुआ के 200 गांवों जाकर लोगो की स्क्रीन मास्क व निःषुल्क दवाई वितरण की ओर जनको को वैक्सीन के लिए जागरूक भी किया एसी प्रकार पवन परमार ने बताया कि हम सब पड़े लिखे युवकों को जिस प्रकार से कुछ संगठन द्वारा भृमित करने का कार्य कर रहे है ऐसे संघठन से भृमित न होते हुए हम सब को इस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए की समाज के साथ भरचटाचार व अन्याय के खिलाफ हम सब को मिलकर लड़ाई लड़ते हुए समाज का उथान व विकास के लिए भी कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन राजेश भूरिया ने किया व आभार व्यक्त कमल गुंडिया ने माना व कार्यक्रम में ग्राम वासी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.