प्रदेश के प्रथम वन भाजी महोत्सव साकडी में 16 अगस्त को होगा आयोजित,  सरदार सरोवर डेम के 19 डूब प्रभावित गांवो को गोद लिया जाएगा

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
मध्यप्रदेश का प्रथम वन भाजी महोत्सव का आयोजन निरोग सोशल वेलफेयर सोसाइटी, आदिवासी विकास मोर्च, नित नूतन फाउंडेशन, ब्रेड फ़ॉर ट्राइबल, आज़ाद ग्रामीण समाज सेवा समिति के सहयोग से 16 अगस्त को जिले के साकडी ग्राम में आयोजित किया जाएगा। जिसमे मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि जगहों से महिलाओं द्वारा वन भाजी, जडी बूटिया, आदिवासी संस्कृति के अंतर्गत उनके दैनिक जीवन उपयोगी समान एवं वाद्य यंत्र की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही नायक, मानकर, धनकर समाज का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी आदिवासी विकास मोर्चा द्वारा स्थानीय सहयोग गार्डन में आदिवासी विकास मोर्चा के राष्ट्रीय सलाहकार भंगू सिंह रावत द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में दी गई।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को नित नूतन फाउंडेशन, निरोग, आदिवासी विकास मोर्चा के सहयोग से जिले का पहला ग्राम सुविधा केंद्र आरंभ कर रहे है। नित नूतन फाउंडेशन के निरंजन पटेल ने पत्रकारों को बताया कि इस केंद्र मैं सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी, फर्स्ट एड किट, जैविक खेती, पुस्तकालय आदि सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि 15 अगस्त से ग्राम पुवासा मैं रानी कालज माता अल्पकालिन विद्यालय गरीब बच्चों के लिये निःशुल्क संचालित किया जाएगा और आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सरदार सरोवर डेम के डूब प्रभावित 19 गांवों को गोद लिया जाएगा। इन गांवों मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जैविक खेती, इंटरपियनेरशिप आदि पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान लक्ष्मण सस्तिया, अंकेश चौहान, इनेश सस्तिया, राकेश कनेश आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.