0

नानपुर में आज नागपंचमी पर सुबह से नाग देवता की पूजा के लिए भक्तों का मंदिरों पर जाना दिखाई दिया वर्षो पुराने नाग मंदिर बना है जहाँ जो कालिका मंदिर के पास एक सोमचन्द कांजी भाई माली की बाड़ी में व दूसरा मंदिर स्वर्गीय रामचंद्र भाई माली दंत कालोनी में स्थित है जहाँ पर पंडित इंद्रप्रकास ने बताया कि आज नाग पंचमी पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदिरों में साफ सफाई व कोविट गाइट लाइन का पालन कराते हुए पूजा पाठ किया जा रहा है यह नानपुर के दोनों मंदिर मनोकामनाएं पूर्ण मंदिर है आज नगपंचमी पर जो भी इन मंदिरों में मन्नतें मांगते है उन सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती घर मे सुख शांति व समृद्धि बनी रहती है सुबह से ही भक्ति भाव से पूजन किया जा रहा है शाम को मंदिर में विशाल भजन संध्या रखी गई है दंत कालोनी नाग मंदिर में श्री राम मित्र मंडल के द्वारा भजनों का आनंद भी लिया जायेगा जिसको लेकर भी भक्तों ने पूरी तैयारी करली है ऐसे दिन भर भक्ति भाव मे बितेगा नानपुर में नागपंचमी का दिन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.