हनुमान मंदिर में समितियों के सदस्यों को किया सम्मानित

0

अलीराजपुर। सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 108 चोला के श्रंगार के 21 वर्ष पूर्ण होने पर बजरंग भक्त मंडल के द्वारा मिलन समारोह आयोजित कर हनुमान मंदिर में समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया।मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामसुंदर सोमानी, अनूप शर्मा एडवोकेट, रमेशचंद्र राठौड़ थे  बजरंग मंडल के मीडिया प्रभारी कांतिलाल राठौड़ ने बताया कि केशव नगर में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर भक्त मंडल का मिलन समारोह आयोजित कर बंजरग मंदिर के श्रंगार समिति,  मंदिर जिणोद्वार के दानदाताओं को बजरंग भक्त मंडल की ओर से हनूमान जी की फोटो वाली शील्ड व रुपटा पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भक्त मंडल की ओर से तेल सिंदूर चोला के 21 वर्ष पूर्ण होने पर हनुमान मंदिर में भक्त जनों द्वारा सहयोग करने वालों का स्वागत किया गया। साथ ही कहा कि नगरपालिका के सामने से लेकर सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तक रोड का निर्माण हो चुका है  इस रोड का नाम सिद्धेश्वर रोड रखा जाए एवं  प्रशासन से मांग की कि वहां पर  प्रवेश द्वार बनाया जाए जिसे नगर के मध्य स्थित सिद्धेश्वर अलग पहचान बने।

इस अवसर पर धनराज मोदी, नारायण सोमानी, ललित जैन, महेश बेडिया, महेंद्र टवली, राघव सराफ, प्रितेश सराफ, सतिश सोमानी,  गोपाल गेहलोद, रामु बाहेती, अरिवंद सोमानी, आनंद परवाल,विनय जायसवाल, धमैंद्र जायसवाल साथ ही सिद्धेश्वर बजरंग भक्त मंडल के सभी भक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन के बाद बजरंग भक्तो ने सहभोज  प्रसादी ग्रहण की ।कार्यक्रम का संचालन भक्त मंडल के सदस्य जवाहरलाल कोठारी में क्या आभार भक्त मंडल के वरिष्ठ के एल सोमानी ने माना। ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.