कैथोलिक मिशन स्कूल पर पौधारोपण कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

0

रितेश गुप्ता थांदला
विश्व आदिवासी दिवस पर कैथोलिक मिशन स्कूल थांदला में कैथोलिक डायसिस झाबुआ के प्रशासक फादर पीटर खराड़ी ने पौधारोपण किया व युवाओं को मार्गदर्शन दिया। आज विश्व युवा दिवस पर कोविड-19 महामारी को ध्यान रखते हुए प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए युवक युवतियों को झाबुआ डायसिस के प्रशासक फादर पीटर खराड़ी झाबुआ डायसिस के युवा निर्देशक फादर माइकल मकवाना कैथोलिक चर्च के पल्लीपुरोहित फादर अंतोन कटारा व फादर विशाल माल एवं मुक्ता भूरिया ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया व शुभकामनाएं दी इस अवसर पर युवा के पदाधिकारी व थांदला चर्च के युवक युवतियों ने एक्शन सोंग की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथियों व युवाओं के साथ पार्षद पीटर बबेरिया द्वारा पौधा रोपण किया गया।
क्रांतिकारी टंट्या मामा व दिलीपसिंह भूरिया के चित्र पर किया माल्यार्पण
थांदला कैथोलिक चर्च परिसर में कैथोलिक आदिवासी समुदाय द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया समारोह के मुख्य अतिथि थे सामाजिक संगठन के अध्यक्ष प्रभु मेड़ा एवं विशेष अतिथि थे सद्भावना समिति के सचिव व पार्षद पीटर बबेरिया व उपस्थित अतिथियों द्वारा क्रांतिकारी टांटिया मामा व झाबुआ जिले के आदिवासी नेता स्व दिलीपसिंह भूरिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी गई। द्वय नेताओं के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा स्व दिलीपसिंह भूरिया द्वारा अनुसूचित जन जाती के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष रहते समय आदिवासियों के हितों में कई कानून बनाए गए थे उनकी जानकारी अतिथियों द्वारा दी गई। इस अवसर पर राजू कटारा चर्च थांदला के पल्लीपुरोहित फादर अंतोन कटारा फादर विशाल माल फादर राकेश डांगी श्रीमती उर्मिला डामोर व अनेक युवा साथियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रंद्धांजलि दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.