प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का हुआ शुभारंभ

0

भूपेन्द्र सिंह नायक, पिटोल
संपूर्ण मध्य प्रदेश की शासकीय उचित मूल्य की दुकान सहित झाबुआ जिले में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत पिटोल क्षेत्र में आने वाली समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर 7 अगस्त 2021 को अन्न त्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं भाजपा उपाध्यक्ष वक्ता भानु भूरिया द्वारा सरकार भाजपा की गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का वर्णन किया गया। भाजपा ने 2 वर्षों से हो रहे लोकडाउन में भी किसी गरीब को भूखे नहीं मरने दिया एवं अत्यंत गरीब पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए रोजगार होने नहीं होने की वजह से भी सरकार ने मुफ्त अनाज का वितरण किया। उसी के तहत अप्रैल से नवंबर माह तक मुफ्त अन्न वितरण योजना का है। इस योजना में जिस भी हितग्राही को जो उचित मूल्य की दुकान से अनाज मिलता था। उसके अलावा भी प्रति व्यक्ति अतिरिक्त 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाएगा। आज इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ शुभारंभ किया गया। पिटोल क्षेत्र पिटोल गांव में दो शासकीय उचित मूल्य की दुकान एक पिटोल पंचायत एवं एक भीम फलिया पंचायत की दुकान में है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों की जितनी भी ग्रामीण दुकानें हैं उनमें भी यह उत्सव मनाया गया। पिटोल में इस उत्सव के शुभारंभ के के लिए झाबुआ तहसीलदार आहोरीया के साथ भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं भाजपा उपाध्यक्ष भानू भूरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश बडदवाल, पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड़, भीमफलिया, सरपंच अंजू मेडा, पिटोल सरपंच काना गुंडिया, विनय पंचाल, मकना गुंडिया, माना गुंडीया, मकना गुंडिया, अतुल चौहान, धर्मेन्द्र नायक, विक्रम नायक आदि लोग कार्यक्रम में शामिल थे। सभी अतिथियों का स्वागत उचित मूल्य की दुकान एवं आदिम जाति सेवा संस्कार संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा किया गया एवं संचालन सुधीर चौहान द्वारा किया गया। इसका एवं आभार उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन संजय शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आए झाबुआ तहसीलदार सांवरिया ने बताया कि यह योजना प्रत्येक अंत्योदय से जुडऩे वाले एवं गरीब तबके के लिए लाभदायक सिद्ध होगी जिन वंचितों को भी अनाज नहीं मिल रहा है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.