एनएसयूआई छात्र संगठन ने प्राचार्य को विभिन्न विषयों के संकाय खोले जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य को विभिन्न विषयों के संकाय खोले जाने वाले हेतु बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने मांग की कि शासकीय महाविद्यालय थांदला आदिवासी बहुल क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय है यहां पर बीए में लगभग सभी विषयों में 2000 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं एमए में अध्ययन के लिए यहां मात्र दो विषय ही उपलब्ध है । समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शासकीय महाविद्यालय थांदला में अध्ययन करना पड़ता है। कॉलेज में दो ही पाठ्यक्रम होने के कारण विद्यार्थी अध्ययन करने का मौका भी नहीं मिल पाता है। अन्य कॉलेज में 80 से 90 किलोमीटर दूर होने की वजह से अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अध्ययन नहीं कर पाते और उनको वहां अपने स्थानीय होने के साथ.साथ उन्हें वहां भी एडमिशन नहीं मिल पाता है। अपने आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं और उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है इसलिए एम ए में सभी विषय खोलें जावे । हिंदी साहित्य एराजनीतिक विज्ञान एइतिहास एअंग्रेजी साहित्य इस प्रकार सभी विषय खोली जावे ताकि विद्यार्थी अपने आगे का अध्ययन जारी रख सके । एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुनील चरपोटा, कॉलेज अध्यक्ष एनएसयूआई मनोहर कटारा, रोहित खड़िया ,वरिष्ठ छात्र एडियस खड़िया ,अश्विन डामोर, सुभाष डामोर ,सुरमल वसुनिया ,राजेश बारिया , मीडिया प्रभारी राहुल खड़िया, भरत मुनिया, गुड्डू निनामा ,राहुल भाबर, उमेश भूरिया, पीनू भूरिया, अश्विन डामोर, सूर्या कटारा ,गोलू भूरिया ,प्रदीप वसुनिया ,राजेश परमार सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.