अलीराजपुर जिले के नानपुर प्रेस-क्लब की तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र वाणी(राज) ने बताया कि नानपुर के पत्रकारो की 3-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पर्यटन स्थल माडव, महेश्वर एवं ओंकारेश्वर मे आयोजित किया गय। कार्यशाला में पहले दिन मध्य्प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन-स्थल मांडव में आयोजित किया गया जिसमे रानी रूपमती के जीवन पर प्रकाश कालाभाई ने डाला साथ ही मांडव के वरिष्ठ पत्रकार सुभाषजी जायसवाल ने मांडव की इतिहास गाथा पर सभी पत्रकार भाईयो को जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यशाला के दूसरे दिन देवी-अहिल्या पवित्र नगरी महेश्वर मे कार्यक्रम हुआ, जहां पर वरिष्ठ पत्रकार शफ़क़त दाऊदी एवं प्रदीप क्षीरसागर ने नर्मदा तट पर पत्रकारो की समाज पर जिम्मेदारी पर अपनी बात रखी साथ ही नवांकुर पत्रकारो को ग्रामीण/आंचलिक पत्रकारिता के महत्व को समझाया।
वही तीसरे तीन श्रावण मास के सोमवार को पवित्र तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर पर महादेव के नागर घाट पर सभी एकत्रित हुए एवं गर्भगृह मे जल-अभिषेक पत्रकार सघं के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र वाणी, एवं माली समाज के अध्यक्ष मनीष(गजानंद) श्री माली के नेतृत्व मे सभी पत्रकार साथियों ने एकसाथ किया एवं ईश्वर से प्रार्थना की विश्व से ये कोरोना की बिमारी से आमजनों को सुरक्षित रखै।
उल्लेखनीय हे कि ओंकारेश्वर शहर पवित्र स्थान है जहाँ बारह ज्योतिर्लिंगों में से चौथे ज्योतिलिंग होने से देशमर के श्रृद्धालु एकत्रित होते हे। सबसे बड़ी बात जिले के छोटे से ग्राम के पत्रकारो ने अपनी एकता का परिचय देते हुए यह आयोजन किया जो चर्चा का विषय इसलिए बना की इस आयोजन मे बोहरा, मुस्लिम, माली, महाजन,राठौड़ इत्यादि सभी समाज के साथी सम्मिलित हुए। सभी वर्ग के वरिष्टजनों ने एकता व भाई चारे की भावना है। आयोजन मे वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब के सचिव फिरोज पठान जो की मुस्लिम समाज के समाजसेवी भी है ,राठौड़ समाज के राजेश जी राठौड़ (उपाध्यक्ष ) मांगीलाल वर्मा समाजसेवी अन्य पत्रकारों ने कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन की सफलता पर आभार ज्ञापित करते हुए पत्रकार राजेश राठौड़, फिरोज पठान ने कहा कि शीघ्र ही नानपुर के सभी कनिष्ठ एवं वरिष्ठ पत्रकारो के साथ भ्रमण आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.