आदिवासी दिवस पर गांव गांव, फलिया फलिया में मनाने का लिया संकल्प; तीर धनुष , गोफन के साथ गांव गांव में निकलेंगे रैलियां

0

जितेन्द्र वाणी , नानपुर

आज ग्राम सेजगांव में 9 अगस्त विश्व आदिवासी के दिवस के संबंध में आदिवासी समाज की बैठक संपन्न हुई इसमें आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से गांव गांव फलिया फलिया में मनाने का संकल्प लिया गया। आदिवासी परंपरा अनुसार तीर धनुष पालिया गोफन आदि के साथ गांव गांव में रैलियां होगी । आदिवासी अधिकार संस्कृति परंपराएं बचाने एवं जल जंगल जमीन आदिवासी शोषण अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए आदिवासी बेरोजगार युवा का आर्थिक स्त्रोत कैसे सुधारा जाए एवं बेरोजगार युवा को बिजनेस की ओर जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई ।
बैठक में आदिवासी समाज अध्यक्ष नवल सिंह मंडलोई, जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश, वीरेंद्र बघेल पूर्व सरपंच पुटेसिंह चौहान,  सिंह चौहान, लक्ष्मण चौहान, लालू चौहान कमल बघेल मालसिंह तोमर नवल बघेल राहुल कनेश मूल सिंह मोरिया भील सिंह बघेल महेश चौहान मुकाम सिंह चौहान समरथ चौहान विक्रम माधू मुलेष जैलाम प्रकाश दिनेश आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.