मेघनगर। कैेथोलिक डायसिस झाबुआ के इतिहास में सुनहरा अवसर था जब तीन उपयाजक भाईयो ब्रदर अश्विन माल, ब्रदर पन्नासिंह भूरिया व ब्रदर जोस भूरिया का पुरोहिताभिषेक धूमधाम से समारोह पूर्वक बिशप डाॅं. टीजे चाको इंदोर द्वारा व बिशप डाॅं. देवप्रसाद गणावा उदयपपुर व नवनियुक्त बिशप डाॅं. बसील भूरिया, वीजी पीटर खराडी प्रोविनशियल एसवीडी व प्रोविनशियल एसडीबी की उपस्थिति तथा 100 से अधिक पुरोहित भाईयो व पांच हजार से अधिर समाजजनो के साक्ष्य में सम्पन्न हुआ। पुरोहिताभिषेक के पूर्व बिशप डाॅं. बसील भूरिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज ये हमारे तीन नवयुवक भाई ब्रहम्चर्य, निर्धनता व आज्ञापालन का व्रत धारण कर ईश्वर को समर्पित होकर दिन दुखियो की सेवा करेंगे। डाॅं. बिशप देवप्रसाद गणावा ने पुरोहिताभिषेक का मर्म समझते हुए कहा कि हर कोई इस कार्य के लिए आगे नही बढ़ सकता है वही जिन्हे ईश्वर ने बुलाया है और जिनको ईश्वरीय वचन ने छु लिया है। वही इस कार्य को पूर्ण करता है। बिशप ने तीनो भाईयो व उनके माता पिता को बधाई दी। बिशप डाॅं. टीजे.चाको ने तीनो को पवित्र तेल हाथो पर मल कर उन्हे समाज की सेवा व लोगो को संस्कार प्रदान करने का अधिकार दिया। सांसद कांतिलाल भूरिया व पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया तथा समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन ने समारोह में उपस्थित होकर तीनो भाईयो से गले मिलकर बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनके समितियो व पल्ली सलाहकार के सदस्यो ने सहयोग दिया। समारोह में सुमधुर गीत, व संगीत की प्रस्तुति आनंद मेडा व उनके दल ने दी। कार्यक्रम का संचालन फादर पीटर कटारा ने किया। उक्त जानकारी पीआरओ फादर रोकी शाह व पीटर बबेरिया ने दी।
Trending
- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय के दो छात्रों का आईआईएससी बेंगलुरु के भ्रमण हेतु चयन
- चारभुजाजी की 32वीं पदयात्रा का छकतला में भव्य स्वागत, आज आलीराजपुर से रवाना होंगे
- आलीराजपुर जिले को मिली 8 नई डायल 112 गाड़ियां
- पागल कुत्ते ने तीन वर्षीय बच्ची को काटा, ग्रामीणों में भय
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
Next Post