मालपुरा से बरझर को जोडऩे वाले पुल का कार्य अधूरा, बारिश में आवागमन में हो रही बाधा

0

इरशाद खान, बरझर

पुलिया बन कर तैयार ,,, दोनो ओर से भराव‌ नही होने से वाहन नहीं निकल पा रहे हे

बरझर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर होने से आवागमन बंद सा हो गया है। मालपुरा से बरझर को जोडऩे वाला एक मात्र सडक पर पुल निर्माण कार्य होने से ठेकेदार द्वारा बाइपास (डायवर्शन) रोड बनाया गया था। दो दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर होने से डायवर्शन सड़क भी ध्वस्त हो चुकी है, जबकि बरझर कस्बे का पुल निर्माण पूर्ण हुए 15 दिन हो चुका है। दोनो ओर से भराव नहीं करने से छोटे व भारी वाहन निकल नहीं पा रहे हे जो डायवर्शन सड़क मार्ग थी वह पानी में आंधी से अधिक बह गई है। ऐसे में दोनों ओर से वाहन निकालने में वाहन चालक भयभीत है। वहीं उक्त ठेकेदार के कोई अते पते नहीं है, ना ही सड़क निर्माण एजेंसीका कोई बोर्ड ना लगा होने के चलते किसी को पता नहीं कि उक्त कार्य कोन सा विभाग करवा रहा है। निर्माण कार्य बस मजदूरो के भरोसे चल रहा है। साथ ही बरझर के जनप्रतिनिधियो को जनता की फिक्र नहीं है की वाहन अवरूद्ध हो रहे है। तो अपने आकाओं को अवगत करवाकर मार्ग चालू करवाए ताकी वाहन चालकों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.