राजपत्रित अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतनवृद्धि व पदोन्नति शुरू किए जाने की मांग

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने आज एक ज्ञापन कलेक्टर सोमेश गुप्ता को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने वैधानिक वार्षिक वेतनवृद्धि का वास्तविक वित्तीय लाभ जुलाई 2020 से एवं कोरोना महामारी के कारण रोके गए सभी प्रकार के डीए पूर्व की भांति ही प्रदाय जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को काल्पिनक वेतनवृद्धि देकर उनके साथ धोखा व अन्याय किया है, जो सरासर गलत है। जबकि कोरोना विपदा में कर्मचारी व अधिकारी सरकार के साथ खड़े होकर कोरोना योद्धा बनकर कार्य किया है।

पदोन्नति की मांग की
मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. रविन्द्रसिंह की अगुवाई में अधिकारियों-कर्मचारियों प्रदेश में पदोन्नति को शीघ्र शुरू किए जाने की मांग की। अधिकारियों का कहना था कि सर्वोच्च न्यायालय के उक्त निर्णय में डीपीसी किए जाने पर रोक नहीं लगाई गई है, अन्य प्रदेशों में पदोन्नति की प्रक्रिया निरंतर जारी है, तो प्रदेश सरकार भी कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए त्वरित पदोन्नति प्रक्रिया पुन: प्रारंभ करे। इस अवसर पर अध्यक्ष . डॉ रविन्द्र सिंह सचिव . डॉ प्रदीप कटारा, कोषाध्यक्ष . डॉ राजेन्द्र परमार, संयुक्त सचिवलोकेन्द्र सिंह चौहान एवं कार्यकारिणी सदस्यों में प्रो जे एस भूरिया, डॉ वीरसिंग मेड़ा, प्रो के सी कोठारी, थांदला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे सी मेहता, डॉ पंकज बारिया, प्रो एम एस चोहान, डॉ रवि विश्वकर्मा, प्रो भेरू सिंह बघेल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.