प्राचीन आस्था के केंद्र कोकिंदा डूंगर पर आवागमन हो रहा है बाधित, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोकिन्दा पर्वत जोकि आदिवासी अंचल की परंपराओं एवं आस्था का प्रमुख केंद्र है। कोकिन्दा पर आस्था रखने वाले ग्रामीण जन, पुजारी व ग्राम मोर्चरी के निवासी बड़ी संख्या में कोविड.19 का पालन करते हुए मास्क लगाकर तहसील कार्यालय पर मंदिर पहुंच मार्ग बनवाने हेतु व ब्रिज निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपने पहुंचे । ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों का कहना है कि ग्राम मोर्चरी में स्थित को कोकिन्दा पर्वत अंचल का सबसे प्राचीन पर्वत हैए जिसे अंचल सहित दूरदराज के ग्रामों में बाबा कोकिन्दा डूंगर के नाम से जाना पहचाना जाता हैए कोकिन्दा और प्राचीन देवस्थान होकर क्षेत्र सहित सीमावर्ती गुजरात व अंचल के आदिवासी जन.जन की आस्था का केंद्र है। प्रतिवर्ष माघ माह की पूर्णिमा पर यहां विशाल मेला भी लगता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। उक्त स्थान पर ग्राम वासियों द्वारा मंदिर निर्माण एवं पहाड़ी पर चढऩे हेतु सीढिय़ों का निर्माण एरेलिंगए व पानी की व्यवस्था भी की गई है। अंचल वासी यहां आकर अपनी आस्था एवं विश्वास के साथ मन्नत लेते हैं सनातन परंपरा के अनुसार जल एजंगलए जमीन एजानवर की रक्षा का संकल्प भी लेते हैं एवं प्रकृति पूजा की परंपरा का निर्वहन भी करते हैं। वर्तमान में उक्त पहाड़ के नीचे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भारतमाला परियोजना के 8 लाइन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे पहाड़ के नीचे का मेला मैदान पूरी तरह से कट गया है। निर्माण परियोजना प्रारंभ होने के वक्त प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर ने मौके पर आकर कहा था कि मंदिर पर आने जाने का रास्ता हम मना कर देंगे तथा इस सड़क से मंदिर आना जाना आसानी से हो सकेगाए वर्तमान में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है एवं ऐसे में मेला मैदान तथा सड़क के बीच में आवागमन हेतु मार्ग व ब्रिज निर्माण किया जाना आवश्यक है। जिससे आवागमन सुलभ हो सके बड़ी आबादी भी इस मार्ग से जुड़ी हुई है। ज्ञापन के माध्यम से अंचल वासियों व ग्रामीण जनों ने निर्माण एजेंसी से ब्रिज निर्माण के साथ आवागमन हेतु सड़क निर्माण करवाने की मांग की है जिससे प्राचीन आस्था के केंद्र पर अब अधिक आवागमन हो सके। ग्रामीण सुरेश डिंडोर, खीमजी महाराज, पांगल डामोर,थावरिया महाराज, पांगला भगत, नाथूराम डामोर ,नाहटिया डामोर, कालू भूरिया,नवल सिंह बारिया ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान को सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.