कृषि विस्तार अधिकारी के अभाव के कारण कृषक परेशान

0

मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ

ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों के मार्गदर्शक आदि के लिए कृषि विभाग बनाया गया है इस विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों के मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न लाभदायक योजनाओं का लाभ प्रदान कराते हैं यदि इन कर्मचारी का अभाव हो तो कृषकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है वर्तमान में यही स्थिति आम्बुआ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बनी हुई है जहां कृषक परेशान हो रहे हैं और शासन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है

शासन कृषि को लाभ का धंधा बनाने की रोज घोषणाऐ करता है मगर क्या कृषि लाभ का धंधा बन सकती है या भविष्य में बनेगी यह भविष्य के गर्त में है कृषि संबंधित विभाग ही जब उदासीन हो तो कृषि और कृषक कैसे उन्नति करेंगे यह विचारणीय हो सकता है आम्बुआ क्षेत्र में कार्यरत कृषि विस्तार अधिकारी जो कि जिला मुख्यालय से आना-जाना करते थे विगत महीनों कोरोना महामारी के दौरान काल का ग्रास बन गए कृषि विस्तार अधिकारी *स्वर्गीय श्री बोडेले* समय-असमय आम्बुआ आते रहकर कृषकों को खाद बीज दवा कृषि उपकरण आदि जो भी शासन की लाभप्रद योजनाएं होती है थी वे उन्हें उपलब्ध कराते रहते थे उनके निधन के दो-तीन माह बाद भी उनके स्थान पर किसी अन्य कर्मचारी की नियुक्ति विभाग ने की है इस बाबत जब जिले के कृषि विभाग से चाही गई तो वहां पर *श्री आदेश अचाले* ने बताया कि आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र हेतु *श्री बघेल* को चार्ज दिया गया इधर *श्री बघेल* क्षेत्र में कहीं दिखाई नहीं दिए क्षेत्र में कृषि कार्य भी इस मौसम का लगभग पूर्ण होने जा रहा है कृषकों को ना तो बीज मिला ना खाद और ना ही कृषि उपकरण जैसे हल, बक्खर, आदि भी नहीं मिले हमारे प्रतिनिधि ने जब दूरभाष पर श्री बघेल से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि वे जहां कार्य कर रहे हैं उस कार्य स्थल (फील्ड) से आम्बुआ क्षेत्र लगभग 19-20 किलोमीटर दूर होने से वे अपने वर्तमान कार्य क्षेत्र से बाहर इतनी दूर नहीं जा सकते और न ही कृषकों से मुख्यालय पर संपर्क बना सकते हैं इस कारण उन्होंने विभाग को लिखकर दे दिया है कि वे वहां कार्य नहीं कर सकते हैं किसी अन्य की नियुक्ति (चार्ज) की जाए अब देखना यह है कि किस विभागीय कर्मचारी को आम्बुआ क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी का चार्ज दिया जाता है या पूरा का पूरा बरसात का मौसम (खरीफ) यो ही कृषकों की परेशानी के साथ गुजारना पड़ेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.