शरबत पिलाकर कलेक्टर ने करवाया विधायक का धरना खत्म,कोरोना की तीसरी लहर नही आएगी तो दिसम्बर तक बन जाएगा पुल – कलेक्टर मिश्रा

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आए तो उन्हें जमीन पर बैठना पड़ा

18 माह पूर्व रायपुरिया कल्याणपुरा मार्ग पर पुल टूटा था पुल बनना तो ठीक मलबा तक नही हटने से विधायक  नाराज थे और हो भी क्यो नही क्योकि उनकी विधानसभा की जनता पुल न बनने से परेसानी उठा रही थी और वो विधायक को कोस रही थी । नाराज चल रही जनता और पुल के आसपास के किसानों ने एक बार विधायक जी को रोक भी लिया था तब विधायक  ने उनसे तब कह दिया कि में अधिकारियो से बात करूंगा जल्द पुल नही बना तो यही धरना दूँगा बस उसके बाद बहोत समय बीत गया न पुल बना न मलबा हटा । तो लोगो परेसान लोगो ओर किसानों ने वादा याद दिलाया कि पुल नही बना आप धरना कब दोगे ? विधायक ने 12 जुलाई को प्रशासन को सूचना देकर धरना दिया विधायक के धरने के कुछ घण्टो पूर्व अप्रोज मार्ग पर डामरीकरण भी हो गया । दरअसल 18 माह से पुल नही बनने पर आवागमन में आ रही दिक्कतों से लोग ऒर किसान सरकार के साथ विधायक को भी कोस रहे थे हालांकि विधायक ने प्रशासन को कई बार अवगत कराया । लेकिन पुल नही बना तो जनता को किए वादे के मुताबिक विधायक को धरना देना पडा । अब सवाल यह है कि जब विधायक ने 12 जुलाई को धरने पर बैठने की जानकारी से प्रशासन को अवगत करवाया था तब विधायक को पुल के टेंडर की जानकारी उन्हें प्रशासन द्वारा वही बता दी जाना थी लेकिन फिर विधायक जी ने धरना क्यो दिया ? इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि यह धरना सिर्फ उस जनता को दिखाने के लिए था जो विधायक को पुल न बनने पर कोस रही थी उन्हें बार बार वादा याद दिला रही थी । दरअसल विधायक जी ने 12 बजे धरना शुरू किया स्थानीय प्रशासन से उन्होंने जिले के अधिकारी को बुलवाने का कहा जब जिले से पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पुल टेंडर के कागज लेकर आए तो वो कलेक्टर को आने की जिद करने लगे 3 बजे के लगभग कलेक्टर सोमेश मिश्रा आए उन्होंने वही बात विधायक को बताई जो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जमीन पर बैठकर विधायक  को बता रहे थे लेकिन कलेक्टर के आते ही विधायक खड़े हों जाते है कलेक्टर आकर कहते है कि तीसरी लहर नही आएगी तो दिसम्बर में पुल बनकर तैयार हो जाएगा और कलेक्टर ने विधायक  को ठंडा सरबत पिलाया ओर विधायक  ने धरना खत्म कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.