0

पौधारोपण के साथ हुआ रोटरी क्लब थांदला संजीवनी का गठन

स्वास्थ्य शिक्षा व पर्यावरण पर सेवा के आयाम स्थापित करता रोटरी क्लब – संगीता सोनी

प्रशासन को रोटरी क्लब जैसे संगठनों की आवश्यकता – एस डी एम ज्योति पतस्ते

थांदला- मानव सेवा माधव सेवा के नारे को साकार करते हुए रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष कर्नल महेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के अंचल में सेवा कार्य को लोकप्रिय संगठन के माध्यम से संचालित करने के उद्देश्य के साथ मेघनगर रोटरी क्लब अपना के नवागत अध्यक्ष निलेश भानपुरिया व संस्थापक भरत मिस्त्री पूर्व असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक के अथक प्रयासों से थांदला में रोटरी क्लब संजीवनी का गठन किया गया। युवा नीरज सौलंकी (शांतिलाल) को अध्यक्ष, पंकज चौरड़िया को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। राजेंद्र व्होरा, श्रेणिक गादिया, विश्वास सोनी, कमलेश जैन “दायजी”, हुसैनी नाकेदार, मुर्तुजा बोहरा, शीतल बोबड़ा, बुरहान कल्याणपुरावाला, पवन नाहर, प्रणव परमार, अंकित भंसाली, उमेश गवली, हर्षित सौलंकी आदि को सदस्यता प्रदान की गई। रोटरी क्लब अपना के सदस्यों की मौजूदगी व थांदला के प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम सुश्री ज्योति परस्ते, तहसीलदार एस एस चौहान, समाज सेविका प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, रोटे. असिस्टेंट गवर्नर संजय काठी के आतिथ्य में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में अशोका, आंवला, कदम, परिजात आदि से पौधारोपण कर महाराजा सिनेमा एवं रेस्टोरेंट के एयरकंडीशनर सभागृह में आयोजन की शुरुआत हुई। अतिथियों ने गणेशजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया वही वरिष्ठ रोटे. राजेन्द्र व्होरा ने कॉल टू ऑर्डर कह कर कार्यक्रम शुरुआत की घोषणा की। रोटे. भरत मिस्त्री ने चतुर्विद मंत्र के साथ संस्था के कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए रोटरी उपकरण केंद्र की स्थापना पर जोर दिया। नवागत अध्यक्ष नीरज सौलंकी ने सभी का स्वागत करते हुए सेवाकार्य में सबके आशीर्वाद व सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने रोटरी क्लब संजीवनी के थांदला में शुभारंभ होने पर सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यावरण में अतुलनीय योगदान के लिए जाना जाता है उसी रूप में वह अभी वैक्सीनेशन में अपनी सक्रियता सुनिश्चित करें ताकि अपना जिला पूरी तरह से सुरक्षित हो सके। एसडीएम ज्योति परस्ते ने कहा कि प्रशासन को हमेशा से ही समाजसेवी संगठनों की आवश्यकता रहती है ऐसे में थांदला में भी इसकी स्थापना होने से प्रशासन को भी सहायता मिलेगी व अंचल के ग्रामीण बन्धुओं की ज्यादा से ज्यादा मदद व उनके काम आसान हो जाएंगे। तहसीलदार ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा के पर्याप्त अवसर मिलते है जिसे भुनाने कि जरूरत है। हर स्थान पर प्रशासनिक व्यक्ति नही पहुँच पाता है वही गॉव के लोग भी आप जैसे समाजसेवी लोगों के ज्यादा पास होते है जिसे वे अपनी परेशानी साझा कर सकते है ऐसे में आपके माध्यम से हम भी आवश्यक व जरूरतमंद को शासकीय योजनाओं का लाभ अच्छी तरह दिला सकते है। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे पवन नाहर ने बताया कि 7 तारीख 7 वा महीना व 7 महानुभावों के सम्मान के साथ ही आप सभी के साथ से रोटरी क्लब अपना के साथ मिलकर रोटरी क्लब संजीवनी समाज सेवा करती रहेगी। आयोजन में वरिष्ठ अभिभाषक अरुण गादिया, समाजसेवी दिनेश सौलंकी, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर विनोद बाफना, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर अजय रामावत,रो.मांगीलाल नायक, रोटरी क्लब अपना मेघनगर सचिव महेंद्र सौलंकी, लायन्स क्लब अध्यक्ष बी एल गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य व्ही आर अरोरा, अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, राजेश डामोर, अविनाश गिरी, मनीष वाघेला, राजू धानक, जय आचार्य, श्रीमती माया भटेवरा, श्रीमती सलोनी डामोर, श्रीमती पुष्पा गिरी, श्रीमती शकुंतला छाजेड़ व साधना प्लस के इंदौर डिवीजन हेड एम एल परमार अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। अंत में रोटे. बुरहान कल्याणपुरावाला ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार माना।

विभिन्न क्षेत्र में सेवा देने वालें समाजसेवियों का सम्मान

इस अवसर पर संस्था द्वारा नगर में एसबीआई में अशिक्षित एवं हर जरूरतमंद के निःशुल्क फॉर्म भरने की सेवा देने वालें छगनलाल चौहान, जैनाचार्य उमेशमुनिजी के अनमोल साहित्य के माध्यम से आध्यात्मिक जगत में जिलें का नाम भारत में अंकित करने वाले भरत भंसाली, अंचल में जले हुए रोगी व अन्य बीमार व्यक्तियों व जरूरतमंद की सेवा करने वालें वर्धमान तलेरा, लायंस क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में सबकी सहायता करने वालें स्वर्गीय समरथमल तलेरा (मरणोपरांत), कोरोना संक्रमण के दौरान निःशुल्क भोजन व्यवस्था संचालित करने वालें कमलेश जैन व भुपेंद्र करमदिया, पर्यावरण प्रेमी गणराज आचार्य आदि को रोटरी समाज सेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।

रोटरी उपकरण केंद्र की शुरुआत

थांदला। रोटरी क्लब अपना कि प्रेरणा से उदारमना दानदाता श्रेणिक गादिया के द्वारा रोटरी उपकरण केंद्र में 5100/- रुपये की राशि की घोषणा के साथ रोटरी क्लब संजीवनी ने नगर में जरूरतमंद को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवी कमलेश दायजी द्वारा बेड व अन्य उपकरण, रोटे. राजेन्द्र व्होरा द्वारा 2 व्हील चेयर, युवा प्रणव परमार द्वारा 2 पल्स ओक्सीमीटर, रोटरी के असिस्टेन्ट गवर्नर संजय राठी एवं रोटे. भरत मिस्त्री द्वारा आवश्यक उपकरण की सौगात से निःशुल्क उपकरण केंद्र स्थापित कर दिया है। अब हर जरूरतमंद रोटरी क्लब के सदस्यों से जिलें में कही भी आवश्यक उपकरण निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे जो काम हो जाने पर पुनः रोटरी क्लब में जमा कराना होंगे।
इस अवसर पर फिल्मी जगत में अपने अमूल्य योगदान के लिए दिलीप कुमार एवं नगर के प्रतिभाशाली युवा बेंडमास्टर नन्दिश को सभी सभासदों ने श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.