रेत खदान में कार्य कर रहे युवक की खदान धंसने से दर्दनाक मौत

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 आम्बुआ थाना क्षेत्र से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र अडवाड़ा मैं एक नाले में स्थित रेत खदान से रेत निकालते समय खदान धंस जाने से नीचे दबे एक युवक की इलाज कराने ले जाते हुए मृत्यु होने के समाचार है ।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है वहीं राजस्व विभाग में सक्रिय हुआ है।
हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार 4 जुलाई की दोपहर लगभग 3 बजे अडवाड़ा- कोटबू सीमा के बीच स्थित बेलिया खोदरा (नाला )में कुछ ग्रामीण नाले के किनारे से नीचे की ओर रेत खोदकर निकाल रहे थे तभी किनारे का ऊपरी हिस्सा भर-भरा कर गिरा जिसके नीचे एक युवक अरविंद पिता केरमसिंह (25 )दब गया। जिससे ग्रामीण तथा परिजनों ने निकाला तथा वाहन से अलीराजपुर अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत्यु होने पर अलीराजपुर थाने में शुन्य पर प्रकरण दर्ज किए। आम्बुआ थाने को सूचना भेजे जाने पर आम्बुआ पुलिस थाने पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। स्मरण रहे कि क्षेत्र में अभी रेत खदानों की नीलामी नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में रेत खनन तथा परिवहन जारी है हल्का पटवारी कुंवर सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली है वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उचित कार्रवाई की जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.