बायपास का अंधकार हुआ खत्म,नगर परिषद ने किया रोशन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला नगर का लिमडी व कुशलगढ़ मार्ग को जोड़ने वाला बायपास ऊर्फ लिंक रोड पर आने जाने वाले लोगों को अब अंधेरा नहीं मिलेगा। आमजन की मांग पर नगर परिषद थांदला द्वारा अंधेरे में डूबे रहने वाले बाईपास को 16 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाकर जगमगा दिया है। स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ बाईपास पर उपस्थित जनों एवं नगर के पार्षद जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी की उपस्थिति में किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि बीते कई दिनों से नगर वासियों द्वारा मांग की जा रही थी कि बाईपास पर कई लोग सुबह व शाम के समय घूमने के लिए जाते हैं, साथ ही कई कॉलोनियों का रास्ता भी यहीं से निकलता है, ऐसे में रात्रि के समय लाइट अभाव में आमजन अपने आप को असुरक्षित समझते थे। साथ ही अंधकार का फायदा उठाकर ड्रग्स या अन्य असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए भी बाईपास पर स्ट्रीट लाइट की अत्यधिक आवश्यकता थी, जिसे देखते हुए नगर परिषद के पास रखें अनुपयोगी पोल का उपयोग करते हुए नगर की इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है। रोजाना टहलने के लिए गुजरने वाले अनिल लुणावत व उनके साथियों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगना हम रोजाना घूमने वाले लोगों के लिए बड़ा ही सुखदाई है । स्ट्रीट लाइट के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल भंसाली, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, पार्षद गजेंद्र चौहान, प्रफुल्ल तलेरा, अली हुसैन नाकेदार, शांतिलाल सोलंकी, यशदीप अरोड़ा , शशिकांत बोबरा सहित नगर वासी उपस्थित रहे।