टीकाकरण केंद्र वन कन्या आश्रम नोगावा पर अभी तक का सबसे अधिक रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
टीकाकरण महा अभियान के तहत 21 जून से ही टीकाकरण केंद्र वन कन्या आश्रम नौगांव पर वैक्सीनेशन हेतु रोजाना भीड़ उमड़ रही है और आज गुरुवार को तो वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड ही टूट गया जिसमें 540 लोगों द्वारा वैक्सीनेशन करवाया गया जबकि लक्ष्य 300 डोज का दिया गया था । संकुल केंद्र नौगांवा अन्तर्गत क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमे संकुल के विभिन्न दल बनाए गये ओर समस्त दलो ने गांव में कड़ी धूप में घर घर जाकर बैठके आयोजित कर लोगो को अपनी भिली भाषा में टीकाकरण के लाभ समझाये ओर अपने घर परिवार के उदाहरण देकर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। दल के नोडल अधिकारी हुकुमसिंह कटारा के नेतृत्व में दल के सदस्य मंगलसिंह पणदा, अजीत भाबर, प्रवीण नायक, मथियास रावत, बाबू डामोर, खुशाल देवल, रामसिंह चौहान, बाबू चौहान, मंजुबाला धानक, प्रितीबाला भारती, अनीता राठौर, कृष्णा साल्वी, संगीता त्रिपाठी, मारिया रावत, सीमा देवया, जेमती वसुनिया आदि शिक्षकों व संकुल प्राचार्य का सहयोग सराहनीय रहा साथ ही सभी को टीकाकरण एएनएम ललिता भूरिया व शकुंतला भूरा द्वारा व वेक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कमलेश यादव द्वारा किया गया व सहयोगकर्ता में आशा कार्यकर्ता आशा पाल, बदुडी बामनिया, राधा झनिया, पार्वती झनिया, निरमा खराड़ी, नर्मदा परमार, आशा सहयोगी अनिता पाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योत्सना दीक्षित, अधीक्षिका किरण जोशी,ग्राम सचिव प्रकाश वसुनिया, प्राचार्य मनीष पालीवाल व सुपरवाइजर धापू मंसारे आदि का विशेष योगदान रहा।
वन कन्या आश्रम नोगांवा पर 540 वेक्सीनेशन होने पर मेघनगर तहसीलदार हर्षल बहरानी व नायब तहसीलदार अजय चौहान द्वारा सभी नर्सो, आशाओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया व सभी ने एक दूसरे को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया व मेघनगर तहसीलदार द्वारा अभी तक के सर्वाधिक 540 वेक्सीनेशन होने पर सभी को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.