कांग्रेस युवा नेता दीपक भूरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ नेमावर में हुई घटना को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

0

आरीफ हुसैनचन्द्रशेखर आज़ाद नगर 

मध्यप्रदेश के नेमावर में हुई घटना को लेकर कांग्रेस के युवा नेता दीपक भूरिया की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि देवास जिले के थाना नेमावर में डेढ़ माह से ज्यादा समय तक लापता रहे पांच आदिवासी सदस्य जिसमे 3 नाबालिक थे ग्राम पंचायत नेमावर के दबंग लोगो द्वारा हत्या कर खेत मे गाड़ दिया गया एक गरीब आदिवासी परिवार की बेटियो के साथ हुए इस हत्याकांड मे जो भी लोग शामिल है उन वेहसी दरिंदो को जल्द से जल्द कार्रवाई कर कडी से कडी सजा दि जाना चाहिए साथ ही युवा नेता दिपक भूरिया व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग कि गई के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाए। ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले।
ज्ञापन देते समय युवा नेता दिपक भूरिया, आज़ाद नगर शहर काग्रेस अध्यक्ष राजू जायसवाल, वरिष्ट कांग्रेस नेता पुर्व ब्लाक अध्यक्ष छितूसिंह मावी, वरिष्ट कांग्रेस नेता भारता भाई डामोर, सलमान (बाबा), आदिल शेख, पिन्टु भाई, आरीफ शेख, फरहान खान, सरफराज कुरेशी, रियाज कुरैशी व आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.