अलीराजपुर जिले के जोबट से सटे ” कस्बा जोबट” गांव मे एक कुंऐ मे ” भावसिंह पिता मुकामसिंह ” नामक शख्स का शव पडा मिला है मध्य रात्रि मे ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी अब पुलिस आकर शव को निकालने की कवायद करेगी । भावसिंह आखिर कुऐ मे खुद गिरा है या उसे फेंका गया है यह पुलिस जांच का विषय है फिलहाल इस मामले मे पुलिस मग॔ कायम करेगी ओर पीएम रिपोर्ट आने के बाद अगली कारवाई करेंगी ।