स्व. दिलीपसिंह भूरिया की स्मृति में माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लगाया गया वैक्सीनेशन कैम्प, किया गया वृक्षारोपण..

0
नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
वर्तमान समय में फैल रही वैश्विक कोविड-19 से लडने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र हथियार के रुप में सार्वत्रिक रुप से मान्य है, इसी को ध्यान मे रखते हुए म0 प्र0 द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 21 से 30 जून तक टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। संस्था माँ त्रिपुरा काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग कोविड महामारी के प्रारम्भ से ही जिले मे जागरुकता एवं बचाव अभियान का संचालन कर रहा है। इस टीकाकरण महाअभियान में भी आज माॅ त्रिपुरा काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा काॅलेज परिसर में जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की पुण्यतिथि के उपलक्ष में टीकाकरण शिविर का आयेाजन किय गया। इस शिविर में टीकाकरण हेतु काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने स्व्रप्रेरणा से आसपास के गाॅवो में घर-घर जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। शिविर का उद्घाटन संस्था के संचालक श्री ओम शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह जी सोलंकी, भुतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह जी बारीया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बसंती बारीया, नागरिक सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्री शैलेष दुबे, संस्था प्राचार्य श्री कपिल राठौर द्वारा दीप कर प्रज्वलित किया गया। शिक्षा स्वास्थ्य न्यास नई दिल्ली की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने के ध्येय से आज के टीकाकरण शिविर में टीका लगवाने वाले ग्रामिणों को संस्था संचालक ओम शर्मा द्वारा फलदार पौधो का वितरण करने के साथ ही उन्हे पौधो की महत्ता बताते हुए उनसे वचन लिया की वे घर जाकर अपने आसपास ही उस पौधे को न केवल लगाएंगे वरन उसे जिम्मेदारी पूर्वक बड़ा भी करेंगे।
इस टीकाकरण शिविर में भाजपा के जिला मंत्री लाला गुंडिया ने भी टीका लगवाया। इस महाअभियान में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण क्षेत्र के 100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थय अधिकारी श्री संदिप सोलंकी संस्था स्टाॅफ श्री जय डुके एवं स्मिता मेडा द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया एवं श्रीमति आशा गोयल (ए.एन.एम.) द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश परमार, श्री संजय काहर, श्री बबलू संकलेचा, इरशाद कुरैशी, श्री महेश वर्मा एवं संस्था स्टाॅफ श्री नीलेश त्रिवेदी, श्री नरेश गरासिया, श्रीमति पूजा गेहलोत, सूश्री दुर्गा परमार, सुश्री मिरून देबनाथ, सुश्री चंदा बारिया, श्री विनोद नायक, श्री शंकरसिंह नायक उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.