पलवाड़ अंचल में जोरदार बारिश, बोवनी शुरू

0

मदरानी से हितेन्द्र पंचाल 
मदरानी अंचल में बीती रात में रुक-रुककर रिमझिम-झमाझम बारिश का सिलसिला चल रहा है। बुधवार को तेज बारिश हुई। इससे जहां सड़कें तरबतर हो गईं, वहीं मौसम में ठंडक घुल गई। इससे आमजन को काफी राहत मिली। झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। अंचल के कई क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर खरीफ की बोवनी प्रारंभ हो गई है।

बाजार में उमड़ी भीड़

अच्छी बारिश के बाद जिले के कई स्थानों पर खरीफ की बोवनी शुरू हो गई है। कई किसान बोवनी के लिए बाजार पहुंचकर खाद, बीज, दवा सहित कृषि उपकरणों की खरीदी करने में जुटे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर खाद-बीज-दवा और कृषि उपकरणों की दुकानों पर किसानों का मेला लग रहा है। इसके अलावा बारिश से बचाव के लिए ग्रामीणजन बरसाती, कवेलू, चद्दर आदि की खरीदी भी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.