एक्शन एड एसोसिएशन घर-घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए कर रहा प्रेरित

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
एक्शन एड एसोसिएशन भोपाल द्वारा झाबुआ जिले में कोविड-19 महामारी के अंतर्गत स्वस्थ कर्मियों को मेडिकल सामग्री देने, लोगों द्वारा सेफ्टी किट गाइडलाइन का प्लान करवाने एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

भोपाल क्षेत्रीय प्रबंधन तनवीर काजी ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को अवगत कराया। वर्तमान में संस्था, दलि,आदिवासी महिलाओं, बच्चों, असंगठित मजदूरों जैसे प्रवासी श्रमिक, महिला,किसानों के साथ मिलकर उनके विकास के लिए झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लॉक में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए एक्शन एड एसोसिएशन ब्लॉक में चिन्हित 12 गांव के जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वस्थकर्मियों के लिए मेडिकल सामग्री प्रदान कर रहा है! इसका शुभारंभ ग्राम चैनपुरा के आरोग्य सेंटर मैं सामाजिक कार्यकर्ता सुमित्रा राजू मेडा द्वारा किया गया। फेलोस उमेश मेडा,सूर्या ,मनोज डोडिया जरात, शीलू भारत अयडिया खाल खांडवी, अनु सिंगाड और आदिवासी किसान मजदूर पंचायत संगठन के सदस्यों के उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.